इन शाओमी फोन्स को मिलेगा एंड्रॉयड 11 अपडेट, देखें लिस्ट

स्मार्टफोन कंपनी शाओमी की ओर से भारत में रेडमी नोट 9 प्रो और Mi 10 5G मॉडल्स को एंड्रॉयड 11 का अपडेट मिल रहा है। जल्द ही कंपनी बाकी शाओमी फोन्स को भी लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट देने जा रही है। कंपनी की ओर से नई लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें बताया गया है कि किन फोन्स को एंड्रॉयड 11 अपडेट दिया जाएगा। लिस्ट में साल 2019 में लॉन्च कुछ पुराने फोन्स भी शामिल हैं।
शाओमी ने भले ही उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी कर दी हो जिन्हें नया अपडेट मिलेगा लेकिन अभी इसमें काफी वक्त लग सकता है। GizmoChina की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कई पॉप्युलर शाओमी फोन्स को एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 का अपडेट मिलेगा और इसके लिए जून, 2021 तक का इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी ने एंड्रॉयड के नए वर्जन का अपडेट देने के लिए कोई रिलीज डेट या टाइमलाइन शेयर नहीं की है।
शाओमी ने जिन स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट अपडेट देने का वादा किया है उनमें रेडमी नोट सीरीज के अलावा फ्लैगशिप फीचर्स वाले कई फोन शामिल हैं। रेडमी नोट 8, रेडमी नोट 8 प्रो, रेडमी K20 प्रो, Mi 9T प्रो, Mi CC9, Mi 9 लाइट, Mi CC9 मीतू एडिशन, Mi 9 SE, Mi 9 और Mi 9 प्रो को एंड्रॉयड 11 अपडेट मिलेगा। भारत में यूजर्स को रेडमी K20 प्रो और रेडमी नोट 8 सीरीज के डिवाइसेज पर अपडेट सबसे पहले मिलेगा।
कुछ महीने पहले ही शाओमी ने भारत में अपने ज्यादातर डिवाइसेज को MIUI 12 अपडेट दिया है। नया MIUI 12 अपडेट एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। शाओमी के कस्टम स्किन का अपडेट भारत में सबसे पहले रेडमी K20 प्रो को दिया गया था, ऐसे में इसे एंड्रॉयड 11 अपडेट मिलना भी तय है। MIUI 12 अपडेट में पहले ही कई बड़े अपग्रेड्स और नए फीचर्स यूजर्स को दिए गए हैं।
शाओमी की ओर से भारत में जिन फोन्स को MIUI 12 अपडेट मिलना था, उनकी लिस्ट में शामिल चार फोन्स को हटा दिया गया है। रेडमी 7, रेडमी Y3, रेडमी 6A और रेडमी 6 को परफॉर्मेंस से जुड़ी दिक्कतों के चलते अपडेट नहीं मिलेगा।