Page Loader
रेडमी K40 इसी महीने हो सकता है लॉन्च, अगले साल आएगा प्रो मॉडल

रेडमी K40 इसी महीने हो सकता है लॉन्च, अगले साल आएगा प्रो मॉडल

Dec 12, 2020
02:32 pm

क्या है खबर?

शाओमी की ओर से एक साल पहले रेडमी K30 सीरीज को चीन में पहली 5G स्मार्टफोन सीरीज के तौर पर टीज किया जा रहा था और बाद में लॉन्च किया गया था। अब इसके सक्सेसर रेडमी K40 की लॉन्च से जुड़ी डीटेल्स सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चाइनीज स्मार्टफोन मेकर इसी महीने रेडमी K40 लॉन्च करेगी और अगले साल की शुरुआत में इसका प्रो मॉडल रेडमी K40 प्रो लेकर आएगी।

प्रोसेसर

मिलेगा स्नैपड्रैगन 700 सीरीज चिपसेट

MyDrivers की रिपोर्ट में कहा गया है कि शाओमी इसी महीने रेडमी K40 लॉन्च करने को तैयार है। स्टैंडर्ड रेडमी K40 को कंपनी स्नैपड्रैगन 700 सीरीज के प्रोसेसर और पावरफुल कैमरा सेटअप के साथ ला सकती है। बेहतर 5G कनेक्टिविटी और परफॉर्मेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 765G का सक्सेसर मिल सकता है। रेडमी अपनी फ्लैगशिप सीरीज के प्रो मॉडल में सबसे पावरफुल प्रोसेसर दे सकती है और यही इसके अगले साल लॉन्च होने की वजह भी है।

स्पेसिफिकेशंस

ऐसे होंगे नई सीरीज के फीचर्स

रेडमी K40 सीरीज का डिजाइन और इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। सीरीज का पावरफुल डिवाइस रेडमी K40 प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ आने वाला पहला डिवाइस हो सकता है। नए डिवाइसेज में शाओमी कम से कम 5,000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दे सकती है। दोनों नए स्मार्टफोन कंपनी की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे, हालांकि इससे जुड़े डीटेल्स अभी साफ नहीं हैं।

जानकारी

नहीं मिलेगा पॉप-अप सेल्फी कैमरा

शाओमी नई रेडमी K40 सीरीज के फोन्स से पॉप-अप सेल्फी कैमरा मकैनिज्म हटा सकती है। इस तरह डिवाइस का वजन कम होने के अलावा बेहतर वॉटर रेसिस्टेंस भी मिलेगा। फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया जा सकता है।

डिस्प्ले

हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले

रेडमी K40 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले मिलने की बात भी सामने आई है। वहीं, कंपनी दिसंबर में लॉन्च होने जा रहे रेडमी K40 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे सकती है, जो मौजूदा शाओमी फ्लैगशिप Mi 10T में मिल रहा है। भारत में रेडमी K30 4G को Poco X2 नाम से लॉन्च किया गया था और नए डिवाइस को भी नई ब्रैंडिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है।