51 रुपये का कैशबैक दे रहा है व्हाट्सऐप, शुरू करना होगा पेमेंट्स फीचर का इस्तेमाल
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर पेमेंट्स फीचर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कैशबैक दिया जाएगा।
कुछ सप्ताह पहले इस फीचर की टेस्टिंग से जुड़ी बात सामने आई थी और अब इसे ऐप का हिस्सा बनाया जा रहा है।
व्हाट्सऐप अपने बीटा यूजर्स को पेमेंट्स फीचर इस्तेमाल करने के बदले 51 रुपये कैशबैक के तौर पर दे रहा है।
यह बदलाव व्हाट्सऐप ने उस वक्त किया है, जब पेमेंट ऐप फोनपे मोबाइल रीचार्ज के बदले प्रोसेसिंग फीस ले रही है।
रिपोर्ट
UPI आधारित पेमेंट्स के बदले कैशबैक
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने UPI आधारित पेमेंट्स करने वाले अपने यूजर्स को कैशबैक देने की शुरुआत की है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
इसके मुताबिक यूजर्स को अधिकतम पांच बार कैशबैक का फायदा पाने का विकल्प मिलेगा।
साफ नहीं है कि कैशबैक किन पेमेंट्स के बदले और किस आधार पर मिलेगा।
बैनर
चैट विंडो के ऊपर दिखा कैशबैक बैनर
व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड ऐप में कैशबैक से जुड़ा बदलाव होने के बाद चैट विंडो के सबसे ऊपर एक बैनर दिखाया जाएगा।
इस बैनर के साथ मेसेजिंग ऐप कैशबैक और पेमेंट्स फीचर को प्रमोट कर रही है और इसमें 'गिव कैश, गेट 51 रुपये कैशबैक' लिखा हुआ है।
पांच बार इसका फायदा मिलने का मतलब है कि यूजर्स पांच बार पेमेंट कर कुल 255 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं।
मार्केट
गूगल पे और फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म्स से टक्कर
व्हाट्सऐप की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को पेमेंट्स फीचर इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाए।
इस तरह व्हाट्सऐप पेमेंट्स की टक्कर गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसी दूसरी पेमेंट ऐप्स से होगी, जिनका भारत में पहले ही बड़ा मार्केट और यूजरबेस है।
नया फीचर सभी व्हाट्सऐप यूजर्स को अगले कुछ सप्ताह में मिल सकता है और अभी सिर्फ बीटा यूजर्स को कैशबैक का फायदा मिला है।
टेस्टिंग
पिछले महीने से चल रही है टेस्टिंग
सितंबर में व्हाट्सऐप फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस फीचर की टेस्टिंग से जुड़ी जानकारी दी थी।
रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में चैट विंडो के ऊपर कैशबैक बैनर दिख रहा था।
इस बैनर पर लिखा हुआ था, "अपने अगले पेमेंट पर कैशबैक पाएं। शुरुआत करने के लिए टैप करें।"
व्हाट्सऐप दूसरी पेमेंट्स ऐप की तरह यूजर्स को पहले पेमेंट के बाद कैशबैक देगा या इसकी अलग प्रक्रिया होगी, अभी साफ नहीं हुआ है।
शॉर्टकट
नया पेमेंट शॉर्टकट भी लेकर आई ऐप
व्हाट्सऐप की पेमेंट सेवा को भारत में पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था और कंपनी यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की मदद से भुगतान का विकल्प देती है।
पेमेंट फीचर का इस्तेमाल आसान बनाने के लिए बीते दिनों चैट कंपोजर में रुपये का आइकन शामिल किया गया है।
अब यूजर्स चैट कंपोजर में दिखने वाले दो आइकन्स (कैमरा और रुपये का चिह्न) पर टैप कर आसानी से भुगतान कर सकते हैं।