व्हाट्सऐप अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए इन बातों का जरूर रखें ध्यान
व्हाट्सऐप हमारी बातचीत को सुरक्षित और गोपनीय बनाए रखता है, लेकिन साइबर सुरक्षा खतरों से बचाव बेहद जरूरी है। कमजोर पासवर्ड, फिशिंग लिंक और अनजाने मैसेज से डाटा चोरी या अकाउंट हैक हो सकता है। व्हाट्सऐप सुरक्षा के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें और संवेदनशील जानकारी साझा करने से बचें। आपकी सतर्कता और ऐप के सुरक्षा फीचर्स का सही उपयोग ही आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है।
व्हाट्सऐप सुरक्षा के उपाय
व्हाट्सऐप पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करना बेहद जरूरी है। यह फीचर नया डिवाइस जोड़ते समय 6 अंकों का पिन मांगता है, जिससे सुरक्षा बढ़ती है। फिंगरप्रिंट या फेस ID लॉक चालू रखें ताकि आपके फोन के अनलॉक होने पर भी व्हाट्सऐप तक अनधिकृत पहुंच न हो सके। गोपनीयता बनाए रखने के लिए लास्ट सीन और प्रोफाइल तस्वीर जैसी जानकारी को केवल अपने संपर्कों तक सीमित करें। ये उपाय आपकी चैट और डाटा को सुरक्षित रखते हैं।
अन्य सुरक्षा उपाय
व्हाट्सऐप पर संदिग्ध लिंक से सतर्क रहें। अनजान नंबरों से आए संदेशों या अविश्वसनीय ऑफर वाले लिंक पर क्लिक न करें। अगर कोई संदिग्ध लगे, तो उसे रिपोर्ट करें। अपने लिंक किए गए डिवाइस की सूची नियमित रूप से जांचें। व्हाट्सऐप आपको सभी सक्रिय डिवाइस दिखाता है। अगर कोई अपरिचित डिवाइस दिखे, तो तुरंत लॉगआउट करें। खासकर सार्वजनिक कंप्यूटर पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल के बाद इस आदत को अपनाएं। ये उपाय अनधिकृत पहुंच और संभावित खतरों से बचाव में मदद करेंगे।