व्हाट्सऐप में स्टेटस के लिए आया नया फीचर, इस तरह करता है काम
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को आसान और बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स को जोड़ रही है। कंपनी ने हाल ही में चैट टैब से स्टेटस देखने के लिए एक फीचर पेश किया था, जिसकी मदद से यूजर्स स्टेटस टैब में गए बगैर किसी के प्रोफइल पिक्चर पर टैप करके उनका स्टेटस देख सकते हैं। अब कंपनी इस फीचर की सीमाओं को खत्म करते हुए इसमें एक नई सुविधा को जोड़ रही है।
क्या है नया स्टेटस फीचर?
नए फीचर के तहत यूजर्स स्टेटस टैब के ही समान चैट टैब से भी बार-बार किसी का स्टेटस देख सकेंगे। इस फीचर के आने से पहले यूजर्स किसी स्टेटस को सीधे तौर पर चैट टैब से केवल एक बार देख सकते थे, इसके बाद उन्हें स्टेटस टैब में जाना पड़ता था। कंपनी इस फीचर को अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है। आने वाले दिनों में यह सभी के लिए उपलब्ध होगा।
व्हाट्सऐप में आया वीडियो प्लेबैक कंट्रोल्स फीचर
व्हाट्सऐप ने नया वीडियो प्लेबैक कंट्रोल्स फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स वीडियो की स्पीड को नॉर्मल, 1.5x, और 2.0x स्पीड में नियंत्रित कर सकते हैं। इससे लंबे वीडियो को तेजी से देखना आसान होगा। इसके साथ ही, पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) फीचर भी जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स वीडियो देखते हुए अन्य ऐप्स इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फीचर्स iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं और जल्द ही सभी के लिए रोल आउट होंगे।