व्हाट्सऐप स्टेटस में किसी दोस्त को कैसे टैग करें? यहां जानिए तरीका
मेटा अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में इंस्टाग्राम के समान कई नए फीचर्स को जोड़ रही है। व्हाट्सऐप स्टेटस फीचर के साथ यूजर्स को अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ फोटो, वीडियो और टेक्स्ट अपडेट शेयर करने की अनुमति देती है, जो 24 घंटे के बाद गायब हो जाते हैं। कंपनी ने हाल ही में मेंशन स्टेटस फीचर को पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप पर अपने स्टेटस में किसी को मेंशन कर सकते हैं।
किसी को व्हाट्सऐप स्टेटस में कैसे मेंशन करें?
व्हाट्सऐप पर स्टेटस में किसी को मेंशन करने का तरीका काफी आसान है। इसके लिए स्टेटस लगाते समय '@' टाइप करें और उसके बाद सामने दिख रही सूची से आप कांटेक्ट के जिस सदस्य को मेंशन करना चाहते हैं उन्हें चुनें। इस फीचर की कुछ सीमाएं भी हैं और आप केवल उन्हीं लोगों को अपनी व्हाट्सऐप स्टेटस में मेंशन कर सकते हैं, जिन्होंने आपका नंबर अपने कांटेक्ट लिस्ट में सेव किया हो।
यूजर को मिलेगा नोटिफिकेशन
व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाने के दौरान जब आप कांटेक्ट के किसी सदस्य को मेंशन करते हैं, तब उन्हें इंस्टाग्राम के ही समान एक नोटिफिकेशन प्राप्त होता है। इससे मेंशन हुए यूजर को यह पता चल सकता है कि किसी ने उन्हें स्टेटस में मेंशन किया है। स्टेटस में मेंशन यूजर उस स्टेटस को अपने स्टेटस पर रीशेयर भी कर सकते हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आप एक स्टेटस में अधिकतम 5 लोगों को मेंशन कर सकते हैं।