व्हाट्सऐप में आया वीडियो कॉल के लिए लो लाइट मोड, ऐसे करें उपयोग
व्हाट्सऐप ने हाल ही में वीडियो कॉल के लिए लो लाइट मोड को जोड़ा है, जिससे यूजर्स कम रोशनी में भी बेहतर वीडियो कॉल कर सकते हैं। इस फीचर के साथ यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान फिल्टर और बैकग्राउंड जोड़ने की सुविधा मिलती है। लो लाइट मोड, वीडियो कॉल की गुणवत्ता में सुधार करता है। इससे यूजर्स को साफ और बेहतर वीडियो कॉल अनुभव मिलता है, खासकर जब रोशनी कम हो।
ऐसे करें इस फीचर का उपयोग
व्हाट्सऐप पर लो लाइट मोड का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। सबसे पहले, ऐप खोलें और वीडियो कॉल कनेक्ट करें। कॉल के दौरान, स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में एक बल्ब आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर टैप करने से लो लाइट मोड सक्रिय हो जाएगा, जिससे कम रोशनी में वीडियो क्वालिटी बेहतर हो जाएगी। अगर लो लाइट मोड की जरूरत न हो, तो उसी आइकन पर टैप करके इसे बंद भी किया जा सकता है।
व्हाट्सऐप नए ब्लॉक फीचर पर भी कर रही काम
यूजर्स की सुरक्षा के लिए व्हाट्सऐप ने एक नए तरह के ब्लॉक फीचर पर काम करना शुरू किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को अनजान नंबर से आने वाले मैसेज से परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह फीचर यूजर्स को अनजान अकाउंट से आने वाले मैसेज को अपने आप से ब्लॉक करने की अनुमति देता है, जिससे संभावित रूप से हानिकारक मैसेज से बचाने में मदद मिलती है। नया ब्लॉक फीचर जल्द सभी iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।