LOADING...
ड्रॉपबॉक्स अकाउंट को करना है डिलीट? यहां जानिए आसान प्रक्रिया
ड्रॉपबॉक्स अकाउंट को डिलीट करना आसान है

ड्रॉपबॉक्स अकाउंट को करना है डिलीट? यहां जानिए आसान प्रक्रिया

Nov 17, 2024
07:22 pm

क्या है खबर?

ड्रॉपबॉक्स एक लोकप्रिय क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म है, जो फाइलों को स्टोर, सिंक और शेयर करने की सुविधा देता है। हालांकि, कुछ लोग इसे वनड्राइव और गूगल ड्राइव की तुलना में महंगा पाते हैं। अगर आप इन सेवाओं पर स्विच करना चाहते हैं, तो पहले ड्रॉपबॉक्स खाता हटाना जरूरी है। अकाउंट हटाने से आपका डाटा खो जाएगा और आप सभी डिवाइस से साइन आउट हो जाएंगे। हालांकि, अगर आपने फाइलें शेयर की हैं, तो दूसरों को वे फाइलें दिखाई देती रहेंगी।

प्रक्रिया

कैसे डिलीट करें अकाउंट?

ड्रॉपबॉक्स अकाउंट हटाने के लिए मोबाइल ऐप में सबसे पहले ऐप खोलें और अकाउंट सेक्शन पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर 'डिलीट अकाउंट' विकल्प चुनें। अगर आप गूगल अकाउंट से लॉग इन हैं, तो आपको पासवर्ड रीसेट के लिए ईमेल मिलेगा। पासवर्ड रीसेट करके ऐप में दर्ज करने के बाद, अकाउंट हटाने से पहले कारण चुनकर पुष्टि करें। वेबसाइट पर भी यह प्रक्रिया उसी तरह से की जा सकती है।

प्रक्रिया

फैमिली अकाउंट कैसे डिलीट करें?

अगर आप ड्रॉपबॉक्स फैमिली प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अकाउंट हटाने से पहले सब्सक्रिप्शन को रद्द करना जरूरी है। इसके लिए, प्ले स्टोर खोलें, अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें, फिर 'पेमेंट एंड मेम्बरशिप' में जाएं। वहां 'मेम्बरशिप' में ड्रॉपबॉक्स को चुनकर सब्सक्रिप्शन रद्द करें। इसके बाद, सदस्य मुफ़्त बेसिक अकाउंट पर वापस आ जाएंगे। फैमिली प्लान रद्द होने के बाद, व्यक्तिगत अकाउंट हटाने के लिए पहले बताए गए चरणों का पालन किया जा सकता है।