
क्या है यूट्यूब की थ्री-स्ट्राइक पॉलिसी और स्ट्राइक के खिलाफ कैसे करें अपील?
क्या है खबर?
यूट्यूब पर लाखों लोग वीडियो बनाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए क्रिएटर्स को सख्ती से यूट्यूब की नीतियों का पालन करना होता है।
नियमों का उल्लंघन करने पर यूट्यूब थ्री-स्ट्राइक पॉलिसी के तहत कड़ी कार्रवाई करती है। यह पॉलिसी यूट्यूब के कंटेंट मानकों और कॉपीराइट कानूनों को बनाए रखने के लिए लागू की गई है।
इस पॉलिसी का पालन न करने पर चैनल हमेशा के लिए डिलीट भी किया जा सकता है।
असर
हर स्ट्राइक का होता है अलग असर
यूट्यूब की थ्री-स्ट्राइक पॉलिसी 90 दिनों के रोलिंग सिस्टम पर काम करती है।
पहली स्ट्राइक लगने पर 1 सप्ताह तक वीडियो अपलोड करने और लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लग जाती है। अगर 90 दिनों के भीतर दूसरी स्ट्राइक लगती है, तो यह प्रतिबंध 2 सप्ताह तक बढ़ जाता है।
तीसरी स्ट्राइक लगते ही चैनल को हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाता है और उसका कंटेंट हटा दिया जाता है। उससे जुड़े अन्य चैनल भी बंद किए जा सकते हैं।
स्ट्राइक
क्या होती हैं कॉपीराइट और कम्युनिटी स्ट्राइक?
यूट्यूब 2 तरह (कॉपीराइट और कम्युनिटी गाइडलाइन) स्ट्राइक देती है।
कॉपीराइट स्ट्राइक तब लगती है जब कोई क्रिएटर बिना अनुमति किसी और के कंटेंट का इस्तेमाल अपने वीडियो में करता है। वहीं, भ्रामक, हानिकारक या अनुचित कंटेंट डालने पर कम्युनिटी स्ट्राइक लगती है।
पहली गलती पर यूट्यूब की तरफ से चेतावनी दी जाती है, लेकिन बार-बार गलती करने पर कड़ी कार्रवाई की जाती है और चैनल को नुकसान होता है।
अपील
स्ट्राइक के खिलाफ कैसे करें अपील?
अगर किसी क्रिएटर को लगता है कि उनके साथ गलत स्ट्राइक लगाई गई है, तो वह यूट्यूब स्टूडियो के जरिए स्ट्राइक के खिलाफ अपील कर सकता है।
अगर अपील सही पाई जाती है, तो स्ट्राइक हटा दी जाती है। कॉपीराइट मामलों में क्रिएटर 'फेयर यूज' का हवाला देकर यूट्यूब से वीडियो बहाल करने का अनुरोध कर सकते हैं।
इसके अलावा, क्रिएटर कॉपीराइट धारक से सीधे संपर्क कर स्ट्राइक हटवाने की कोशिश भी कर सकते हैं।