Page Loader
व्हाट्सऐप के फॉन्ट स्टाइल को ऐसे बदलें, चैटिंग करना होगा और भी मजेदार

व्हाट्सऐप के फॉन्ट स्टाइल को ऐसे बदलें, चैटिंग करना होगा और भी मजेदार

Jul 31, 2020
06:18 pm

क्या है खबर?

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ज्यादातर लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गई है। बिजनेस से लेकर दोस्तों तक से बात करने के लिए ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। लगातार कई दिनों तक एक ही तरह के फॉन्ट को देखकर आप बोर हो जाते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो व्हाट्सऐप में चैटिंग के दौरान उसका फॉन्ट स्टाइल बदल सकते हैं। ऐसा कर आप चैटिंग को और भी मजेदार बना सकते हैं। आइए, जानें कैसे।

फॉन्ट्स ऐप

फॉन्ट्स ऐप की लें मदद

व्हाट्सऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करने के बाद उसमें वही फॉन्ट स्टाइल आता है, जो डिफॉल्ट सेट होता है। फॉन्ट स्टाइल को चेंज करने के लिए आपको उसमें डिफॉल्ट फॉन्ट सेटिंग चेंज करनी होगी। इसके लिए आप फॉन्ट्स ऐप की मदद ले सकते हैं। स्मार्टफोन यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर और आईफोन यूजर को ऐप स्टोर पर जाकर फॉन्ट्स ऐप डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद ही आप ऐसा कर पाएंगे।

स्टेप्स

सेटिंग में जाएं

सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें। उसके बाद उसे ओपन करते ही वह आपसे कीबोर्ड को इनेबल करने की परमिशन मांगेगी। इसके बाद इनेबल फॉन्ट कीबोर्ड के लिए दिए जा रहा ऑप्शन पर टैप करें। अब आपको कीबोर्ड सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद वहां दिए जा रहे ऑप्शन टॉगल फॉर फॉन्ट पर टैप करें। अब डिफॉल्ट कीबोर्ड के लिए फॉन्ट कीबोर्ड को सिलेक्ट करें, जिसके बाद आपको एक पॉप-अप मैसेज दिखेगा। इससे पर्सनल डाटा को इकट्ठा किया जाएगा।

तरीका

पॉप-अप मैसेज आने पर ओके बटन पर टैप करें

इस बात ध्यान रखकर ही ओके बटन पर टैप करें। इसके बाद एक और पॉप-अप मैसेज आएगा। उस पर दिए जा रहे ओके बटन पर टैप करें। अब आप व्हाट्सऐप को ओपन करें और नीचे की ओर राइट साइड में दिए जा रहे कीबोर्ड आइकन पर टैप करें। अब कीबोर्ड के ऑप्शन में जाकर फॉन्ट ऐप को सिलेक्ट करें। इसके बाद अब आप नए फॉन्ट का इस्तेमाल कर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे।

स्मार्टफोन चेंज

स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर भी कर सकते हैं फॉन्ट स्टाइल चेंज

इसके अलावा आप स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर भी फॉन्ट साइज और स्टाइल चेंज कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं। उसके बाद डिस्प्ले के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें। अब फॉन्ट साइज पर टैप करें और साइज चेंज कर लें। इसी प्रकार फॉन्ट स्टाइल के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप कर उसका फॉन्ट चेंज कर लें। अब आपके व्हाट्सऐप पर वही फॉन्ट स्टाइल आएगा।