Page Loader
फिर शुरू होगा ट्विटर का पब्लिक वेरिफिकेशन प्रोग्राम, ब्लू टिक के लिए रिक्वेस्ट कर पाएंगे यूजर्स

फिर शुरू होगा ट्विटर का पब्लिक वेरिफिकेशन प्रोग्राम, ब्लू टिक के लिए रिक्वेस्ट कर पाएंगे यूजर्स

Nov 25, 2020
02:43 pm

क्या है खबर?

ट्विटर के यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। ट्विटर ने पब्लिक वेरिफिकेशन प्रोग्राम फिर से शुरु करने की घोषणा कर दी है। लगभग तीन साल से बंद पब्लिक वेरिफिकेशन प्रोग्राम को कंपनी एक बार फिर शुरू करने जा रही है। पब्लिक वेरिफिकेशन से मतलब है कि अब यूजर्स अपने ट्विटर अकाउंट में नाम के आगे ब्लू टिक लगवाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके शुरु होने एक प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

प्रक्रिया

कब से शुरू होगा प्रोग्राम?

2021 की शुरुआत के साथ ही ट्विटर के पब्लिक वेरिफिकेशन प्रोग्राम की भी शुरुआत हो जाएगी। इस प्रोग्राम की शुरुआत करने से पहले कंपनी इसके लिए यूजर्स से फीडबैक ले रही है। यूजर्स 8 दिसंबर तक अपना फीडबैक दे सकते हैं। ट्विटर के अनुसार कंपनी ब्लू टिक के अलावा प्रोफाइल टाइप पर भी काम कर रही है। आगे आने वाले समय में व्यक्तिगत सहित अन्य अकाउंट में ब्लू टिक के साथ-साथ किसी प्रकार का लेबल भी ऐड हो सकता है।

पात्रता

कंपनी ने तय कर लिया क्राइटेरिया

कंपनी ने पब्लिक वेरिफिकेशन प्रोग्राम की शुरुआत करने के साथ-साथ इसके लिए क्राइटेरिया भी तय कर लिया है। कंपनी द्वारा तय किए गए क्राइटेरिया को पूरा करने वाले अकाउंट्स ही ब्लू टिक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। ट्विटर ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में बताया कि किस तरह के अकाउंट को वेरिफाई किया जाएगा। उसके अनुसार सरकार, कंपनियों, ब्रांड्स, नॉन प्रॉफिट कंपनियां, न्यूज मीडिया, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और ऐक्टिविस्ट के अकाउंट्स वेरिफाई किए जाएंगे।

जानकारी

इन अकाउंट्स से हट सकते हैं ब्लू टिक

पब्लिक वेरिफिकेशन के साथ-साथ कंपनी उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा भी सकती है, जो काफी समय से एक्टिव नहीं हैं। इतना ही नहीं अगर किसी यूजर ने अपने अकाउंट का यूजर नेम या फिर बायो बदली है तब भी उसका ब्लू टिक हटाया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अभी सिर्फ ड्राफ्ट जारी किया है, जिसे अगले साल की शुरुआत में लागू किया जाएगा।

बयान

लोगों को पहचानने के लिए मिलेंगे कई तरीके

ट्विटर का कहना है कि जल्द ही नया साल शुरु होने वाला है और नए साल में कंपनी यूजर्स को लोगों की पहचान करने के लिए कई तरीके देगी। कंपनी ने यह भी बताया कि आने वाले समय में इससे संबंधित अधिक जानकारी दी जाएगी।

तरीका

कैसे कर सकते हैं ब्लू टिक के लिए रिक्वेस्ट?

अगर कंपनी ब्लू टिक के लिए रिक्वेस्ट करने की पुरानी प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं करेगी तो यूजर को verification.twitter.com पर जाकर एक फॉर्म भरना होगा। ऐसा करने पर ट्विटर की तरफ से कुछ दिनों के बाद यूजर को वेरिफिकेशन मैसेज आएगा। कंपनी को सब कुछ ठीक लगने पर वह उसके अकाउंट को वेरिफाई कर ब्लू टिक दे देगी। हालांकि, इसके लिए अकाउंट में लगी प्रोफाइल फोटो और विवरण आदि सभी सही होने चाहिए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये ट्विटर का ऐलान