ट्विटर स्पेसेज को मिला अपडेट; आया नया ट्वीट कंपोजर, लाइव स्पेसेज सर्च फीचर

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर अपने ट्विटर स्पेसेज सेक्शन में यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आई है। एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज पर रोलआउट किए जा रहे नए अपडेट के बाद यूजर्स के लिए स्पेसेज सर्च करना और शेयर करना आसान हो जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को लाइव स्पेस के दौरान ही डायरेक्ट ट्वीट करने का नया विकल्प भी मिल रहा है। लोकप्रियता के मामले में ट्विटर स्पेसेज फीचर क्लबहाउस ऐप को सीधी टक्कर दे रहा है।
ट्विटर ने iOS यूजर्स को अपडेट के साथ नए 'गेस्ट मैनेजमेंट' कंट्रोल्स दिए गए हैं और स्पेसेज के लिए सर्च फीचर भी इसमें शामिल किया गया है। हालांकि, स्पेसेज में सर्च फीचर्स अभी केवल बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। इसके अलावा ट्विटर ने प्लेटफॉर्म में मौजूद कुछ बग्स को फिक्स किया है। अब यूजर्स कोई ट्विटर स्पेसेज सेशन सुनने के दौरान भी ट्वीट कर पाएंगे, जबकि पहले ऐसा विकल्प नहीं मिलता था।
in our pursuit to make it easier to find Spaces of interest, folks on the Tab beta will now be able to search for live and upcoming Spaces by title, host name and host handle on iOS. Making all live and upcoming Spaces searchable. pic.twitter.com/6fApOAbcVm
— Spaces (@TwitterSpaces) July 29, 2021
ट्विटर स्पेसेज में यूजर्स को मिले नए फीचर्स की जानकारी ट्वीट्स थ्रेड में दी गई। एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को नए कंपोजर के साथ लाइव स्पेसेज के दौरान डायरेक्ट ट्वीट करने का विकल्प मिलेगा, जो स्पेस के हैशटैग्स के अलावा अपने आप ऑडियो भी ट्वीट से लिंक कर देगा। इसके अलावा कंपनी फ्यूचर अपडेट्स के बाद स्पेसेज के होस्ट्स को भी अपने आप इन ट्वीट में ऐड कर सकती है।
एंड्रॉयड के मुकाबले iOS प्लेटफॉर्म पर स्पेसेज में ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। ट्विटर iOS ऐप के बीटा यूजर्स को होस्ट के नाम, ट्विटर हैंडल या फिर स्पेस के टाइटल की मदद से लाइव और अपकमिंग स्पेसेज सर्च करने का विकल्प मिलेगा। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने बताया है कि सभी लाइव और अपकमिंग स्पेसेज सेशन सर्च किए जा सकेंगे। एंड्रॉयड या डेस्कटॉप यूजर्स को यह फीचर कब मिलेगा, इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
आईफोन यूजर्स को अपडेट में मिला एक और फीचर 'गेस्ट मैनेजमेंट' कंट्रोल्स से जुड़ा है। अब गेस्ट मैनेजमेंट पेज के ऊपर ही कंट्रोल बार दिखेगी, जिसे आसानी से ऐक्सेस किया जा सकेगा। इसके अलावा ट्विटर ने एक 'सेक्शन स्टेट' होस्ट के लिए शामिल किया है, जिसमें वह देख सकेगा कि उसके स्पेस में किस तरह के पार्टिसिपेंट्स हैं और कितनी स्पीकर रिक्वेस्ट पेंडिंग हैं। नए स्पीकर्स ऐड करना भी अब पहले के मुकाबले आसान होगा।
पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया है कि जल्द वेब यूजर्स को भी ट्विटर स्पेसेज में स्पीकर के तौर पर बोलने का विकल्प मिल सकता है। नए फंक्शन की जानकारी डिवेपर नीमा ऊजी ने ट्वीट में दी थी। उन्होंने बताया था कि ट्विटर वेब ऐप में यूजर्स को बोलने का विकल्प जरूर मिलेगा लेकिन वे मोबाइल ऐप से ही स्पेसेज सेशन शुरू कर पाएंगे। अभी वेब यूजर्स को केवल स्पेसेज सेशन सुनने का विकल्प मिलता है।