स्पॉटिफाइ योर लाइब्रेरी को मिला नया ग्रिड लेआउट, फिल्टर्स सर्च फीचर
म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप स्पॉटिफाइ ने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को 'योर लाइब्रेरी' में रीडिजाइन्ड UI दिया है। अपडेट के बाद स्ट्रीमिंग ऐप में यूजर्स को नए ग्रिड व्यू के अलावा डायनमिक फिल्टर्स और बेहतर सॉर्टिंग मिलेगी। इससे पहले स्पॉटिफाइ ने इसकी एंड्रॉयड और iOS ऐप्स में रिसेंटी प्लेड और पॉडकास्ट फीचर्स शामिल किए थे। इसके अलावा कंपनी ने 2021 की पहली तिमाही में अपनी कमाई के डीटेल्स शेयर किए हैं और बताया है कि इसका यूजरबेस तेजी से बढ़ा है।
नए ब्लॉग में दी फीचर्स की जानकारी
स्पॉटिफाइ ने बीते दिनों शेयर किए ब्लॉग में नए फीचर्स के बारे में बताया है। इस अपडेट के साथ एंड्रॉयड और iOS ऐप्स में योर लाइब्रेरी पेज का UI बदला गया है। योर लाइब्रेरी पेज पर किया गया फीचर्स से जुड़ा दूसरा बड़ा बदलाव डायनमिक फिल्टर्स से जुड़ा है, जिसके साथ ऐप में गाने और पॉडकास्ट खोजना आसान हो जाएगा। यूजर्स एलबम्स, आर्टिस्ट, प्लेलिस्ट या पॉडकास्ट सर्च करते वक्त फिल्टर्स इस्तेमाल कर सकेंगे और उन्हें सही रिजल्ट्स मिलेंगे।
अपना म्यूजिक सॉर्ट करना होगा आसान
अपडेट मिलने के बाद ऐप में स्पॉटिफाइ यूजर्स अपना म्यूजिक अल्फाबेटिकल ऑर्डर में या फिर रिसेंटली प्लेड और क्रिएटर के नाम के हिसाब से सॉर्ट कर सकेंगे और सही क्रम में सुन पाएंगे। अगर आपको स्टैंडर्ड लिस्ट व्यू अच्छा नहीं लगता तो योर लाइब्रेरी का ग्रिड व्यू भी सॉर्ट किया जा सकेगा। ग्रिड व्यू की मदद से यूजर्स को सारा कंटेंट बड़े टाइल वाले एलबम्स, प्लेलिस्ट और पॉडकास्ट कवर आर्ट के तौर पर दिखेगा।
होमपेज पर तीन नए फीचर्स लाई स्पॉटिफाइ
पिछले महीने स्पॉटिफाइ ने तीन नए फीचर्स होमपेज पर यूजर्स को दिए हैं और नया अपडेट भी अगले कुछ सप्ताह में मिल जाएगा। अब यूजर्स रिसेंटली प्लेड टैब में जाकर उन गानों, प्लेलिस्ट्स या पॉडकास्ट्स को दोबारा सुन सकते हैं, जिन्हें वे पहले सुन रहे थे। इस टैब में यूजर्स को पिछले 12 सप्ताह की लिसनिंग हिस्ट्री दिखाई जाएगी। प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए स्पॉटिफाइ पॉडकास्ट और एक डिस्कवर सेक्शन भी लेकर आई है।
तेजी से बढ़े स्पॉटिफाइ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स
ऐड-फ्री एक्सपीरियंस और बेहतर फीचर्स के लिए स्पॉटिफाइ अपनी प्रीमियम सर्विस यूजर्स को ऑफर करती है। कंपनी ने साल 2021 की पहली तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट की जानकारी दी और बताया है कि इसके पेड सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़े हैं। स्पॉटिफाइ सेवा बीते एक साल में दर्जनों नए मार्केट्स में लॉन्च हुई है। कंपनी की मानें तो म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा के 15.8 करोड़ से ज्यादा पेड ग्राहक बन चुके हैं।