Page Loader
पानी में भीग गया स्मार्टफोन? बचाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
फोन को पानी में भीगने के बाद कैसे बचाएं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

पानी में भीग गया स्मार्टफोन? बचाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Apr 22, 2024
09:50 am

क्या है खबर?

आज के समय में स्मार्टफोन हमारा सबसे करीबी साथी बन गया है, जो लगभग हर समय हमारे साथ रहता ही है। अगर किसी काम करने के दौरान स्मार्टफोन भीग जाता है तो उसे सुरक्षित रखना एक बेहद सावधानी वाला काम है। भीगने के बाद तत्काल लापरवाही से इसका उपयोग करना फोन को पूरी तरह खराब कर सकता है। हालांकि, आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर फोन को भीगने के बाद भी खराब होने से बचा सकते हैं।

कदम

फोन भीगने पर उठाएं पहले ये कदम 

तत्काल ऑन ना करें: अगर आपका फोन पानी में गिरकर बंद हो गया है तो उसे तत्काल निकाल कर ऑन ना करें या चार्जिंग पर ना लगाएं, इससे उसका मदरबोर्ड शॉर्ट हो सकता है और फोन हमेशा के लिए खराब हो सकता है। कवर, सिम कार्ड निकालें: फोन केस में पानी फंस सकता है, इसलिए इसे जितनी जल्दी हो सके हटा दें। अगर आपके फोन में हटाने योग्य सिम कार्ड, SD कार्ड या बैटरी है, तो उन्हें भी हटा दें।

बात

इन बातों का भी रखें ध्यान

हेयर ड्रायर का ना करें उपयोग: अतिरिक्त पानी को हटाने के लिए फोन को साफ, लिंट-फ्री कपड़े से धीरे से थपथपाएं। हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने या इसे सीधे धूप में रखने से बचें, क्योंकि दोनों ही इसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। धैर्य रखें: अपने फोन को अच्छी हवा के संचार वाली ठंडी, सूखी जगह पर रखें। चाहे यह कितना भी मुश्किल क्यों न लगे, इसे कम से कम 24-48 घंटे तक चालू न करें।