लावा O2 अमेजन पर हुआ लिस्ट, इन फीचर्स के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च
स्वदेशी कंपनी लावा जल्द ही घरेलू बाजार में लावा O2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। आगामी हैंडसेट के लॉन्च को लेकर कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से घोषणा की है। लावा O2 को हाल ही में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर लिस्ट किया गया है, जिससे इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस को लेकर जानकारी मिलती है। लॉन्च के बाद यह अमेजन, लावा की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
फोन में मिलेगा डुअल रियर कैमरा सेटअप
कंपनी के टीजर में लावा O2 को हरे रंग में ऊपरी बाएं कोने पर डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ दिखाया गया है। रियर पैनल के निचले बाएं कोने पर एक छोटा-सा लावा लोगो है। हैंडसेट के निचले किनारे पर एक USB टाइप-C पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल मौजूद है। यह मैजेस्टिक पर्पल कलरवे में भी उपलब्ध होगा और लिस्टिंग के अनुसार हैंडसेट का पिछला हिस्सा AG ग्लास से बना होगा।
5,000mAh की बैटरी से लैस होगा हैंडसेट
लावा O2 में 90Hz रिफ्रेश रेट और सेल्फी कैमरा रखने के लिए कटआउट के साथ 6.5 इंच की स्क्रीन होगी। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। हैंडसेट यूनिसोक चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा। यह बायोमेट्रिक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।