स्लैक ने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया कैनवस फीचर
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप स्लैक सभी यूजर्स के लिए कैनवस फीचर रोल आउट कर रही है।
नए फीचर की मदद से यूजर्स गूगल डॉक्स का उपयोग किए बिना ही स्लैक ऐप के भीतर डॉक्यूमेंट एडिट करने जैसे सभी जरूरी काम कर सकेंगे।
स्लैक में बुकमार्क और पिन को बदलने के लिए भी कैनवस फीचर विशेष रूप से उपयोगी साबित होगा।
किसी भी कैनवस को बनाकर आप आसानी से उसे किसी चैनल या किसी पर्सनल चैट में शेयर कर सकते हैं।
फायदा
चैट में नहीं करना पड़ेगा लंबा स्क्रॉल
स्लैक आपकी कंपनी की सभी नोटिफिकेशन्स, डाक्यूमेंट्स, डाटा और वर्कफ्लोज के लिए एक रिपॉजिटरी बनना चाहती है।
यह कई चीजों के लिए काफी उपयोगी है, लेकिन कई बार यूजर्स को चैट में बहुत लंबा स्क्रॉल करना पड़ता है।
स्लैक ऐप के भीतर कैनवस फीचर लंबे समय तल स्क्रॉल करने की समस्या को भी काफी हद तक कम कर देगा।
यहां यूजर्स अपने डॉक्यूमेंट को आसानी से रख सकेंगे और उसे ढूंढ पाएंगे।