
दो हफ्ते से कम में 2.64 करोड़ बार डाउनलोड हुई सिग्नल ऐप
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी सामने आने के बाद यूजर्स टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप्स डाउनलोड कर रहे हैं और व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कम कर रहे हैं।
प्राइवेसी पर फोकस का दावा करने वाले सिग्नल मेसेजिंग ऐप को भी इसका फायदा मिला है।
ऐप एनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर की ओर से शेयर किए गए डाटा में सामने आया है कि दो हफ्ते से कम वक्त में सिग्नल ऐप को 2.64 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
नुकसान
कम हो गए व्हाट्सऐप के डाउनलोड्स
सेंसर टावर ने बताया है कि भारत में 4 जनवरी से 17 जनवरी के बीच 2.64 करोड़ बार सिग्नल ऐप डाउनलोड की गई।
सिग्नल के अलावा टेलीग्राम ऐप को 91 लाख बार डाउनलोड किया गया है, जो पिछले पीरियड के मुकाबले 160 प्रतिशत बढ़त है।
इसी दौरान व्हाट्सऐप के डाउनलोड्स घटकर 50 लाख पर सिमट गए।
हालांकि, व्हाट्सऐप ग्लोबल हेड विल कैचकार्ट ने का कि मौजूदा स्थिति में भी व्हाट्सऐप के इस्तेमाल में कमी नहीं आई है।
क्या आप जानते हैं?
टॉप ऐप्स चार्ट्स में सिग्नल सबसे ऊपर
6 जनवरी को व्हाट्सऐप ने प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव से जुड़ी घोषणा की थी। इसके बाद से सिग्नल ने ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों के चार्ट्स में टॉप पोजीशन पर जगह बनाई है।
सर्वर
ठप पड़ गई थीं सिग्नल ऐप की सेवाएं
सिग्नल ऐप पर एकसाथ ढेंरों नए यूजर्स आने की वजह से नए अकाउंट्स के वेरिफिकेशन में दिक्कत आ रही थी और सर्वर पर लोड बढ़ गया था।
शुरुआत में जहां यूजर्स के फोन में वेरिफिकेशन OTP नहीं आ रहे थे, वहीं बीते दिनों ऐप पर मेसेज आना-जाना बंद हो गए थे।
कंपनी ने कहा था कि ऐसा ऐप का इस्तेमाल तेजी से बढ़ने की वजह से हुआ है और करीब 24 घंटे बीतने के बाद दिक्कत ठीक हो पाई थी।
विकल्प
क्यों पड़ी व्हाट्सऐप के विकल्पों की जरूरत?
फेसबुक की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी में कहा गया है कि यूजर्स का डाटा फेसबुक के साथ शेयर किया जाएगा।
पहले नई पॉलिसी स्वीकार करने के लिए यूजर्स को 8 फरवरी तक का वक्त दिया गया था और ऐसा ना करने पर उनके अकाउंट्स डिलीट कर दिए जाते।
अब व्हाट्सऐप ने अपने प्लान आगे बढ़ा दिए हैं और नई पॉलिसी समझने के लिए यूजर्स को 15 मई तक का वक्त दिया है।
जानकारी
सरकार ने व्हाट्सऐप से किए सवाल
भारत सरकार ने व्हाट्सऐप को एक लेटर लिखकर नई प्राइवेसी पॉलिसी भारत में ना लागू करने के लिए कहा है। वहीं, व्हाट्सऐप का कहना है कि वह प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़े सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है।