अमेजन सेल में LG W30 प्रो के साथ फ्री मिल रही प्राइम की मेंबरशिप, जल्द खरीदें
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल शुरू हो गई है और 23 जनवरी तक चलेगी। इसमें लैपटॉप से लेकर स्मार्टफोन्स तक, कई चीजों पर बेहतरीन छूट के साथ-साथ अन्य ऑफर्स मिल रहे हैं। अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे से में ऐपल, शाओमी और वीवो आदि अपने स्मार्टफोन्स पर छूट दे रही हैं। साथ ही इसमें LG के W30 प्रो खरीदने पर छूट के साथ-साथ तीन महीने के लिए फ्री में अमेजन प्राइम की मेंबरशिप भी मिल रही है।
इन ग्राहकों को नहीं मिलेगी यह सुविधा
जानकारी के लिए बता दें अगर ग्राहक ने पहले अमेजन प्राइम के फ्री ट्रायल की सुविधा का लाभ उठाया है तब भी उन्हें फ्री मेंबरशिप दी जाएगी। तीन महीने के लिए फ्री में प्राइम की मेंबरशिप केवल उन अकाउंट्स से LG W30 प्रो ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को मिलेगी, जिनमें प्राइम की सुविधा पहले से नहीं होगी। इसका मतलब है कि यदि ग्राहक किसी प्राइम मेंबरशिप वाले अकाउंट से स्मार्टफोन मंगवाते हैं तो यह सुविधा उन्हें नहीं मिलेगी।
स्मार्टफोन में दिया गया दमदार प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन्स मिडनाइट ब्लू और मिडनाइट पर्पल में उपलब्ध है। इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। LG के W30 प्रो में 19:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1520 पिक्सल वाली 6.22 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 632 ओक्टा कोर प्रोसेसर है। इसमें 4GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
LG के इस स्मार्टफोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर में LED फ्लैश भी लगा हुआ है। सेल्फी के लिए LG W30 प्रो में 16MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि इसका ऑन स्क्रीन कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
कनेक्टिविटी के लिए दिए गए ये ऑप्शन्स
बता दें कि LG के इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, गायरो और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए LG W30 प्रो स्मार्टफोन में ड्यूल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा LG W30 प्रो में USB टाइप C 2.0, 3.5mm का ऑडियो जैक और GPS के साथ GLONASS जैसे सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
क्या है कीमत?
LG W30 प्रो की कीमत 14,999 रुपये (MRP) है, लेकिन यह अमेजन पर 12,350 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा इसे सेल के दौरान खरीदते समय SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस ऑफर के साथ अभी इसे 11,115 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं इस पर एक्सचेंज के साथ-साथ नो कॉस्ट मासिक किस्त (EMI) का ऑफर भी उपलब्ध है।