
अब लैपटॉप से भी कर पाएंगे व्हाट्सऐप वॉइस और वीडियो कॉल, मिला नया फीचर
क्या है खबर?
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की डेस्कटॉप ऐप में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वॉइस और वीडियो कॉलिंग का फीचर दिया गया है।
ट्वीट में इंस्टैंट मेसेजिंग कंपनी ने बताया कि नया फीचर सभी यूजर्स के लिए डेस्कटॉप ऐप में रोलआउट किया जा रहा है।
हालांकि, अब तक साफ नहीं है कि यह फीचर व्हाट्सऐप वेब क्लाइंट में कब तक उपलब्ध होगा।
कंपनी ने कहा है कि फोन ऐप्स की तरह ही डेस्कटॉप पर भी कॉलिंग के दौरान एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मिलेगा।
फीचर
पोर्ट्रेट और लैंडस्केप वीडियो कॉलिंग
व्हाट्सऐप ने बताया है कि डेस्कटॉप ऐप में दिया गया नया वीडियो कॉलिंग फीचर पोर्ट्रेट और लैंडस्केप दोनों मोड में काम करेगा।
कॉलिंग के दौरान वीडियो अलग से एक रीसाइजेबल स्टैंडअलोन विंडो में नजर आएगा और टॉप पोजीशन पर दिखेगा।
वॉइस और वीडियो कॉल्स के एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होने का मतलब है कि सेंडर और रिसीवर के अलावा व्हाट्सऐप समेत कोई भी थर्ड-पार्टी यूजर्स की कॉल्स सुन या देख नहीं पाएगी।
तरीका
ऐसे कर पाएंगे वॉइस और वीडियो कॉलिंग
व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप से बड़ी स्क्रीन पर कॉलिंग के लिए सबसे पहले अपने PC या मैक सिस्टम पर मेसेजिंग ऐप डाउनलोड करनी होगी।
इसके बाद अपने मोबाइल में मौजूद व्हाट्सऐप अकाउंट बड़ी स्क्रीन पर चलाने के लिए QR कोड स्कैन कर लॉग-इन करना होगा।
अब किसी भी कॉन्टैक्ट की चैट विंडो ओपेन करने पर आपको उसके नाम से आगे कॉलिंग बटन दिख जाएगा, इसपर क्लिक कर आप वॉइस या वीडियो कॉल में से चुन पाएंगे और नई विंडो खुल जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर की घोषणा
Sometimes you just need a little more space. Secure and reliable, end-to-end encrypted voice and video calls are now available on our desktop app. Download now: https://t.co/JCc3rUunoU pic.twitter.com/PgCl76Mn7U
— WhatsApp (@WhatsApp) March 4, 2021
लिमिट्स
ग्रुप चैट्स में नहीं मिलेगा नया विकल्प
फिलहाल व्हाटसऐप की डेस्कटॉप ऐप पर दिया गया कॉलिंग फीचर केवल वन-टू-वन चैट्स के लिए उपलब्ध है।
बाद में यह अपडेट ग्रुप चैट्स के लिए भी दिया जा सकता है।
व्हाट्सऐप की एंड्रॉयड और iOS ऐप्स में यूजर्स एकसाथ ज्यादा से ज्यादा आठ लोगों को ग्रुप वॉइस या ऑडियो कॉल का हिस्सा बना सकते हैं।
डेस्कटॉप ऐप में नया फीचर ग्रुप चैट्स में कॉलिंग का विकल्प अब तक नहीं दे रहा है।
वेब
व्हाट्सऐप वेब में भी मिलेगा सपोर्ट
व्हाट्सऐप के iOS, एंड्रॉयड और डेस्कटॉप ऐप में कॉलिंग का फीचर मिलने के बाद केवल वेब क्लाइंट इस अपडेट के मामले में पीछे है।
बता दें, बीते दिनों कुछ व्हाट्सऐप वेब यूजर्स को वीडियो कॉलिंग आइकन दिखना शुरू हो गया था और इसे टेस्ट किया जा रहा है।
संभव है कि फेसबुक की ओनरशिप वाला चैटिंग प्लेटफॉर्म बहुत जल्द व्हाट्सऐप वेब पर भी कॉलिंग का विकल्प सभी यूजर्स के लिए लेकर आए।