रेडिट यूजर्स को मिला नया फीचर, लाखों कॉमेंट्स सर्च करना होगा आसान
क्या है खबर?
मेसेज बोर्ड प्लेटफॉर्म रेडिट पर यूजर्स अलग-अलग मुद्दों और विषयों पर अपने विचार रखते हैं।
अलग-अलग सबरेडिट्स पर यूजर्स अपनी पसंद शेयर करने वाले बाकी लोगों से जुड़ सकते हैं और कंटेंट शेयर कर पाते हैं।
अब यूजर्स के लिए कॉमेंट्स शेयर करना आसान बनाने के लिए प्लेटफॉर्म नया फीचर रोलआउट कर रहा है।
नए फीचर की मदद से यूजर्स के लिए लाखों रेडिट कॉमेंट्स सर्च करना आसान हो जाएगा।
रिपोर्ट
सर्च बार में दिखेगा नया कॉमेंट्स टैब
टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, नया रेडिट फीचर यूजर्स की कॉमेंट्स सर्च करने में मदद करेगा और कोई कीवर्ड सर्च करने पर उन्हें सर्च बार में 'कॉमेंट' टैब दिखाया जाएगा।
अभी कॉमेंट्स सर्च करने के लिए यूजर्स को अलग-अलग कॉमेंट्स पर टैप कर पूरे थ्रेड्स पढ़ने होते हैं और वे कन्वर्सेशन के किसी खास हिस्से तक नहीं पहुंच पाते।
पिछले साल किए गए सर्वे में सामने आया है कि सबसे ज्यादा यूजर्स 'कॉमेंट सर्च' फीचर की मांग कर रहे थे।
टेस्टिंग
हजारों यूजर्स के साथ की गई टेस्टिंग
कंपनी इस फीचर को लंबे वक्त से टेस्ट कर रही थी और टेस्टिंग के दौरान 26,000 से ज्यादा यूजर्स ने पांच अरब से ज्यादा कॉमेंट्स सर्च किए।
ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने लिखा, 'लेटेस्ट अपडेट के बाद 16 साल में पहली बार रेडिट यूजर्स को सभी कैटेगरीज सर्च करने का विकल्प मिल रहा है। वे यूजर्स, पोस्ट्स, कम्युनिटीज के बाद अब कॉमेंट्स भी सर्च कर सकते हैं। रेडिट ऐसा फीचर देने वाला पहला प्लेटफॉर्म है।'
अपग्रेड
सर्च रिलिवेंस में भी हुआ सुधार
MacRumors ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सोशल मीडिया ऐप में सर्च रिलिवेंस भी पहले से बेहतर हुई है।
यानी कि पहले यूजर्स को बिल्कुल सटीक कीवर्ड रिजल्ट से मैच करने के लिए एंटर करना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं रहेगा।
अगर कोई क्वेरी सर्च किए गए कीवर्ड से 100 प्रतिशत मेल नहीं खाती, तब भी यूजर्स को उससे जुड़े सही रिजल्ट्स दिखेंगे।
टेस्टिंग के दौरान इसकी वजह से 60 प्रतिशत ज्यादा रिजल्ट्स दिखना शुरू हुए हैं।
फायदा
इस तरह बेहतर हो जाएगा रेडिट सर्च फीचर
रेडिट ने बताया है, 'अगर कोई यूजर लंदन में सबसे अच्छी लोकेशंस से जुड़ा थ्रेड सर्च करना चाहता है, तो उसे पहले r/London कम्युनिटी वाली हर पोस्ट देखनी पड़ती थी और इसे खोजने के लिए कॉमेंट्स ब्राउज करने पड़ते थे। अब उसे शेयर्ड कॉमेंट्स में अच्छी लोकेशंस की जानकारी तुरंत मिल जाएगी।'
बता दें, 'कॉमेंट सर्च' फीचर होम फीड पर जाकर या फिर सर्च बार पर क्लिक कर ऐक्सेस किया जा सकेगा।
वीडियो
ऐप में दिखती है वीडियो फीड
पिछले साल रेडिट ने अपनी ऐप में कुछ बदलाव किए और इसमें टिक-टॉक ऐप जैसी एक वीडियो फीड भी यूजर्स को दिखाई जा रही है।
इस फीड में यूजर्स को उन सबरेडिट से जुड़े वीडियोज दिखाए जाते हैं, जिन्हें वे फॉलो करते हैं।
नए फीचर के साथ यूजर्स वर्टिकल स्वाइप कर वीडियोज ऐक्सेस कर सकते हैं।
यूजर्स को वीडियोज पर अपवोटिंग या डाउनवोटिंग करने का विकल्प तो मिलता ही है, साथ ही वे कॉमेंट और शेयर भी कर सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
23 जून, 2005 को लॉन्च किए गए सोशल प्लेटफॉर्म रेडिट का इस्तेमाल हर महीने 43 करोड़ से ज्यादा यूजर्स करते हैं। इस कंपनी का हेड-ऑफिस कैलिफोर्निया में है और इसके CEO का नाम स्टीव हफमैन है।