
भारत में एक और 5G स्मार्टफोन ओप्पो A74 ने दी दस्तक, कीमत 18,000 रुपये से कम
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में एक और नया 5G स्मार्टफोन ओप्पो A74 आ गया है। कंपनी ने अपने इस नए 5G स्मार्टफोन को 18,000 रुपये से कम कीमत में उतारा है।
इसे भारत से पहले कंबोडिया और थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है। इस नए स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ अच्छा कैमरा सेटअप दिया गया है।
दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च हुए ओप्पो A74 5G में कम कीमत में कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं।
प्रोसेसर
स्मार्टफोन में दिया गया यह प्रोसेसर
ओप्पो ने अपने इस नए 5G स्मार्टफोन को फ्लूड ब्लैक और फैंटास्टिक पर्पल कलर ऑप्शन में उतारा गया है।
इसका वजन 188 ग्राम है और यह 8.42mm मोटा है।
इसमें 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1,080x2,400 पिक्सल वाली 6.5 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
इसमें कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया है। यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) 11.1 पर चलता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से है लैस
ओप्पो A74 5G में 18W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ यूजर को 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है।
यह स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबियंट लाइट, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर से लैस है।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1, GPS, USB टाइप-C और 3.5mm का ऑडियो जैक जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
कैमरा सेटअप
कैसा है कैमरा सेटअप?
फोटोग्राफी का शौक रखने वाले भी इस स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर सकते हैं।
ओप्पो A74 5G में पीछे की तरफ तीन और आगे एक कैमरा दिया गया है। पीछे 48MP का प्राइमरी सेंसर के साथ-साथ 2MP का डेप्श और 2MP का मेक्रो कैमरा लगा है।
वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आगे की ओर 8MP का लेंस मौजूद है।
बता दें कि अभी यह बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।
कीमत
क्या है कीमत और कब है पहली सेल?
ओप्पो A74 5G की कीमत 17,990 रुपये है।
यह 26 अप्रैल से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर और रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
अमेजन से इसे पहली सेल के दौरान खरीदने पर कुछ बैंक्स के कार्ड्स पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट और दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी।
इसके अलावा ग्राहकों को ओप्पो इनको W11 इयरबड कम कीमत 1,299 रुपये, ओप्पो बैंड 2,499 और ओप्पो W31 इयरबड 2,499 रुपये में खरीदने का अवसर मिलेगा।