भारत में लॉन्च हुआ रियलमी पैड मिनी और रियलमी बड्स Q2s, जानें फीचर्स और कीमत

रियलमी ने भारत में रियलमी पैड मिनी और रियलमी बड्स Q2s को लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने रियलमी स्मार्ट टेलीविजन X FHD को भी लॉन्च किया है। रियलमी पैड मिनी कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है। इसमें 8.7 इंच की डिस्प्ले और आठ मेगापिक्सल के रियर कैमरे समेत कई सुविधाएं है। कंपनी की तरफ से रियलमी बड्स Q2s में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और कुल 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान की गई है।
कंपनी की तरफ से रियलमी पैड मिनी में 8.7 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, WXGA+ (1340 x 800 पिक्सल) सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 84.59 फीसदी है। डिस्प्ले में सनलाइट मोड है, जो टैबलेट को आउटडोर इस्तेमाल के दौरान मैक्सिमम ब्राइटनेस प्रदान करता है। टैबलेट में Unisoc T616 प्रोसेसर के साथ Mali-G57 MP1 ग्राफिक्स यूनिट दिया गया है। इसे 4GB रैम और 64GB तक स्टोरेज दी गई है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
रियलमी पैड मिनी में पीछे की तरफ आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैबलेट में 6,400mAh की बैटरी दी गई, जो 18W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह टैबलेट केवल 4G और वाई-फाई ओनली वेरिएंट्स में मार्केट में आएगा। इस टैबलेट में ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर्स को सपोर्ट दिया गया है।
रियलमी बड्स Q2s में 10mm का के डाइनैमिक बेस बूस्ट ड्राइवर दिया गया है। ये बड्स डीप बेस के साथ हाई-क्वॉलिटी मिड-टू-हाई फ्रीक्वेंसी साउंड ऑफर करते हैं। एक बार फुल चार्ज करने पर यह बड्स 4 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक सपोर्ट दे सकता है। रियमली के इस ईयरबड्स में AI ENC न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलेगा। गेमर्स को ध्यान में रखकर कंपनी इनमें डेडिकेटेड गेमिंग मोड भी ऑफर कर रही है, जो 88 मिलीसेकंड्स की लेटेंसी के साथ आते हैं।
रियलमी पैड मिनी के 3GB+32GB के वाई-फाई ओनली वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इसका LTE वेरिएंट 12,999 रुपये में है। 4GB+32GB के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि इसका LTE वेरिएंट 14,999 रुपये में है। टैबलेट के सभी वेरिएंट को 2 मई से लेकर 9 मई के बीच खरीदने पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। रियलमी बड्स Q2s की कीमत 1,999 रुपये है, जिसकी बिक्री 4 मई से शुरू होगी।
रियलमी कंपनी ने भारत में अपना पहला टैबलेट सितंबर 2021 में लॉन्च किया था। इसका नाम रियलमी पैड था। इस टैबलेट में 10.4 इंच की WUXGA+ डिस्प्ले दी गई थी, जिसकी शुरूआती कीमत 13,999 रुपये तय की गई थी।