LOADING...
बदल गई पोको की पहचान, कंपनी लाई नया लोगो और मैस्कॉट

बदल गई पोको की पहचान, कंपनी लाई नया लोगो और मैस्कॉट

Feb 19, 2021
08:10 pm

क्या है खबर?

शाओमी के सबब्रैंड से अलग इंडिपेंडेंट कंपनी बनी पोको ने अपनी पहचान बदल ली है और नया लोगो लेकर आई है। पोको लोगो के अलावा नया ब्रैंड मैस्कॉट भी लेकर आई है, जिसे इसके आने वाले कैंपेन्स का हिस्सा बनाया जाएगा। कंपनी का कहना है कि नया लोगो इसकी फिलॉसफी 'मेड ऑफ मैड' को दर्शाता है और नई पहचान यूजर्स तक लेकर जाएगा। इमोजी जैसा पोको का मैस्कॉट डेविल और एंजल के मेल वाली शक्ल की तरह दिखाया गया है।

लोगो

युवा यूजर्स को लुभाने की कोशिश

लोगो और ब्रैंडिंग बदलते हुए पोको की कोशिश उन युवा यूजर्स को लुभाने की होगी, जो वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन्स खरीदना पसंद करते हैं। पिछले साल की दूसरी छमाही में पोको के स्मार्टफोन्स भारत में खूब बिके और मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट के मुताबिक, पोको भारत में तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन स्मार्टफोन कंपनी है। पोको ने मिडरेंज और बजट सेगमेंट में नए फोन्स लॉन्च किए हैं और यूजर्स को डिस्काउंट्स भी देती रहती है।

चुनौती

अलग पहचान बनाने की चुनौती

पहला पोको स्मार्टफोन पोको F1 शाओमी की ओर से 2018 में लॉन्च किया गया था और इसने मार्केट में बिक्री के ढेरों रिकॉर्ड्स तोड़े। केवल एक सफल फोन नई इंडिपेंडेंट कंपनी का आधार बना और शाओमी ने पोको को अलग ब्रैंड बना दिया। हालांकि, पोको की ओर से भारत में लॉन्च किए गए लगभग सभी फोन चीन में लॉन्च शाओमी फोन्स के रीब्रैंडेड मॉडल्स हैं। नए लोगो के साथ कंपनी नए प्रोडक्ट्स भी मार्केट में उतार सकती है।

Advertisement

बयान

बेहतर यूजर एक्सपीरियंस का वादा

नया लोगो लॉन्च करते हुए पोको इंडिया के कंट्री डायरेक्टर अनुज शर्मा ने बताया कि यह फैन्स और ग्राहकों से बेहतर का वादा करता है। उन्होंने कहा, "पोको ने इंडिपेंडेंट ब्रैंड के तौर पर एक साल पूरा कर लिया है और ब्रैंड रिफ्रेश करने के पीछे हमारा मकसद बेहद अलग और खास फैन्स कम्युनिटी को सम्मान देना है।" अनुज ने कहा कि 'मेड ऑफ मैड' फिलॉसफी एक क्रिएटिव पहलू है, जिसकी उम्मीद पोको फैन्स और ग्राहकों डिवाइसेज में करते हैं।

Advertisement

मैस्कॉट

क्या है नए मैस्कॉट का मतलब?

पोको ने समझाया है कि सबसे ऊपर दिए गए एंजल हॉलो का मतलब कि कंपनी एक अच्छे सेंस में और एक वजह से 'मैड' है। डेविल की सींगों जैसे एंटिना का मतलब शरारत से जुड़ा है, जिसे टेलीपैथी के जरिए फैलाया जा सकता है। आंखें एंजल हॉलो से ठीक उल्टा साइड दिखाती हैं और पता चलता है कि यह एंजल और डेविल का मिश्रण है। वहीं, तिकोने होंठ कंपनी की समझदारी को दिखाते हैं।

Advertisement