पोको ने उड़ाया रियलमी, सैमसंग और मोटोरोला का मजाक, कहा- क्या है यार!
क्या है खबर?
टेक कंपनी पोको ने आज भारत में अपना नया मिडरेंज स्मार्टफोन पोको M3 लॉन्च किया है।
लॉन्च के दौरान पोको कंट्री डायरेक्टर अनुज शर्मा ने मार्केट में अपने कॉम्पिटीटर्स सैमसंग, रियलमी और मोटोरोला पर तंज कसे।
पोको M3 के डिस्प्ले के बारे में बात करते हुए अनुज ने कहा कि स्मार्टफोन्स की मल्टीमीडिया परफॉर्मेंस पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गई है।
उन्होंने बाकी ब्रैंड्स में मिलने वाले HD+ डिस्प्ले को लेकर उनका मजाक उड़ाया।
बयान
हाई-क्वॉलिटी डिस्प्ले मिलना जरूरी
अनुज शर्मा ने बताया कि सितंबर, 2020 में पोको M3 लॉन्च करते वक्त कंपनी के इंडिया हेड सी मनमोहन ने कहा था, "आज हम भारतीय इंटरनेट से जुड़े हुए हैं और कंटेंट देखते हुए ज्यादा वक्त बिता रहे हैं, इसके बावजूद यूजर्स को यह कंटेंट देखने के लिए हाई-क्वॉलिटी डिस्प्ले का ऐक्सेस नहीं मिलता।"
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2021 में पोको यूजर्स को बाकी कंपनियों के मुकाबले बेहतर डिस्प्ले दे रही है।
डिस्प्ले
2021 में भी नहीं बदला HD+ डिस्प्ले ट्रेंड
अनुज शर्मा ने कहा, "यह 2021 है और यह अब भी हो रहा है। क्या है यार!"
इस दौरान उनकी बैकग्राउंड स्क्रीन पर रियलमी 7i, सैमसंग गैलेक्सी M11, रियलमी नार्जो 20 और मोटोरोला G9 पावर लिखा नजर आया, जिनमें HD+ डिस्प्ले मिलता है।
शर्मा ने कहा, "मैं समझ सकता हूं कि कुछ ब्रैंड्स कॉस्ट बचाने के लिए HD+ डिस्प्ले इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पोको इस तरह का समझौता नहीं करती और इसीलिए पोको M3 में FHD+ डिस्प्ले दिया गया है।"
वजह
इसलिए बेहतर है FHD डिस्प्ले
पोको कंट्री डायरेक्टर ने दो वजहें बताईं कि फुल HD डिस्प्ले मिलना क्यों जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जब यूजर्स दूर से कोई तस्वीरें या वीडियो देख रहे होते हैं तो ज्यादा पिक्सल डेंसिटी बेहतर एक्सपीरियंस देती है।
इसके अलावा जब स्मार्टफोन यूजर्स किसी डॉक्यूमेंट या वेब पेज पर टेक्स्ट पढ़ रहे होते हैं, तो डिस्प्ले क्वॉलिटी का फर्क समझ आता है।
उन्होंने कहा कि पोको M3 की इमेज क्वॉलिटी बाकी डिवाइसेज के मुकाबले 2.2X गुना बेहतर है।
जानकारी
ऐसा है पोको M3 का डिस्प्ले
पोको M3 में 6.53 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले 2340x1080 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन के साथ आता है और डिस्प्ले को TUV रीनलैंड लो ब्लू-लाइट सर्टिफिकेशन दिया गया है। पोको M3 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू है।