भारत में रियलमी और वनप्लस से आगे निकली पोको, पहली बार टॉप-3 में शामिल
स्मार्टफोन मेकर पोको शाओमी के सबब्रैंड से अलग कंपनी बनने के बाद कई डिवाइसेज भारत में लॉन्च कर चुकी है और अब भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी है। पोको ने रियलमी और वनप्लस को पीछे छोड़कर पहली बार टॉप-3 लिस्ट में जगह बनाई है। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च की ओर से शेयर किए गए डाटा में यह बात सामने आई है। भारत में शाओमी और सैमसंग के बाद पोको तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बन गई है।
जमकर खरीदे गए पोको के बजट फोन
कंपनी ऑनलाइन सेल्स के मामले में तीसरी पोजीशन पर आ गई है और ऐसा कंपनी के बजट डिवाइसेज की वजह से हुआ है। काउंटरपॉइंट इंडिया स्मार्टफोन मंथली मॉडल ट्रैकर 2020 (नवंबर) की मानें तो पोको M2 और पोको C3 सबसे ज्यादा डिमांड वाले टॉप-3 स्मार्टफोन्स में शामिल रहे। पोको के भारत में लॉन्च ज्यादातर फोन चीन में लॉन्च शाओमी डिवाइसेज की रीब्रैंडेड मॉडल हैं और कंपनी वियरेबल सेगमेंट में भी कदम रखने वाली है।
2018 में पोको F1 से की थी शुरुआत
शाओमी ने साल 2018 में पोको सबब्रैंड के साथ पोको F1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जो कम कीमत पर फ्लैगशिप प्रोसेसर दे रहा था। पोको F1 के बेस्टसेलर रहने के बाद शाओमी ने 2020 की शुरुआत में पोको को इंडिपेंडेंट ब्रैंड बना दिया। इसके बाद से भारत में पोको X2, पोको M2, पोको M2 प्रो और पोको C3 स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं। नई M और C सीरीज के साथ कंपनी ने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट पर फोकस किया है।
केवल 10 महीने में टॉप-3 में शामिल
पोको इंडिया के कंट्री डायरेक्टर अनुज शर्मा ने कहा, "फरवरी, 2020 में इंडिपेंडेंट काम शुरू करने वाले एक यंग ब्रैंड के तौर पर हमने पहले भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इंडिपेंडेंट होने के पहले 10 महीनों में हम तीसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रैंड बने हैं और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के पहले सप्ताह में हमने 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन यूनिट्स की सेल की।" नवंबर, 2020 में रियलमी को पीछे छोड़कर पोको तीसरी पोजीशन पर पहुंची है।
कंपनी ने पोको C3 पर दिया डिस्काउंट
तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन स्मार्टफोन कंपनी बनने की खुशी में पोको ने अपने बजट फोन पोको C3 पर डिस्काउंट देने का फैसला किया है। लिमिटेड टाइम डिस्काउंट के साथ पोको C3 के 3GB+32GB मॉडल को 6,999 रुपये और 4GB+64GB मॉडल को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी अपने बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन पोको F1 के सक्सेसर पोको F2 को भी 2021 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकती है और इससे जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं।
सबब्रैंड और इंडिपेंडेंट ब्रैंड में अंतर
कोई भी कंपनी अपने सबब्रैंड के लिए फैसले लेती है और उसमें नए प्रोडक्ट्स शामिल करती है। वहीं, इंडिपेंडेंट ब्रैंड अपनी पैरेंट कंपनी से अलग होकर काम करते हैं और खुद फैसले लेते हैं। इंडिपेंडेंट ब्रैंड के फैसलों में पैरेंट कंपनी का हस्तक्षेप नहीं होता।