
भारत में प्लेस्टेशन 5 खरीदने का एक और मौका, 26 अगस्त को कर पाएंगे प्री-ऑर्डर
क्या है खबर?
गेमिंग के शौकीन हैं, प्लेस्टेशन 5 खरीदना चाहते हैं लेकिन स्टॉक खत्म होने के चलते अब तक ऐसा नहीं कर पाए तो आपको एक और मौका मिलने वाला है।
सोनी प्लेस्टेशन 5 गेमिंग कंसोल का स्टॉक 26 अगस्त, दोपहर 12 बजे भारत में वापस आ रहा है।
कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर अपडेट किया गया है कि इसका PS5 कंसोल इस सप्ताह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
सोनी के आधिकारिक ई-स्टोर पर कंसोल के लिमिटेड यूनिट्स ही उपलब्ध होंगे।
स्टॉक
कई बार खत्म हो चुका है स्टॉक
प्लेस्टेशन 5 की पिछली सेल भारत में 26 जुलाई को हुई थी और हर बार की तरह इसका स्टॉक चंद मिनट में ही खत्म हो गया था।
एक महीने बाद फिर से कंसोल प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा और ग्राहकों को एक मौका मिल रहा है।
www.shopatsc.com पर कंपनी ने 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे प्री-ऑर्डर लेने की बात कही है।
नए गेमिंग कंसोल को ग्लोबल मार्केट में नवंबर, 2020 और भारत में फरवरी, 2021 में लॉन्च किया गया था।
प्लेटफॉर्म्स
किन वेबसाइट्स पर उपलब्ध है प्लेस्टेशन 5?
सोनी के ई-स्टोर के अलावा प्लेस्टेशन 5 गेमिंग कंसोल अमेजन, फ्लिपकार्ट, गेम्स द शॉप, विजय सेल्स, प्रीपेड गेमर कार्ड, क्रोमा और गेम लूट पर भी लिस्टेड है।
हालांकि, इन प्लेटफॉर्म्स पर PS5 के स्टॉक में वापस आने या प्री-ऑर्डर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ऐसे में संभव है कि चुनिंदा स्टोर ही प्लेस्टेशन 5 के लिए प्री-ऑर्डर लें और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऐसा करना बेहतर होगा।
कीमत
इतनी है PS5 स्टैंडर्ड और डिजिटल एडिशन की कीमत
प्लेस्टेशन 5 के स्टैंडर्ड एडिशन और डिजिटल एडिशन दोनों को सोनी की आधिकारिक वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।
स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत भारत में 49,990 रुपये रखी गई है।
वहीं, इसके डिजिटल एडिशन को ग्राहक 39,990 रुपये में खरीद सकेंगे।
गेमिंग कंसोल के बॉक्स में आपको कंसोल के साथ ड्यूलसेंस कंट्रोलर भी मिलता है।
PS5 कंट्रोलर को गेमिंग के दौरान खास हेप्टिक फीडबैक देने के लिए डिजाइन किया गया है।
इंतजार
बार-बार खत्म हो जाता है PS5 का स्टॉक
पिछले साल नवंबर में लॉन्च होने के बाद से ही प्लेस्टेशन 5 का स्टॉक खत्म होनी जैसी दिक्कतें सामने आ रही हैं।
यही वजह है कि ढेरों यूजर्स अब तक PS5 नहीं खरीद पाए हैं।
पिछले महीने के आखिर में कंपनी ने बताया है कि यह 18 जुलाई तक एक करोड़ से ज्यादा PS5 यूनिट्स दुनियाभर में बेच चुकी है।
कंपनी ने कहा कि PS5 अब तक का सबसे तेज बिकने वाला गेमिंग कंसोल बन गया है।
फीचर्स
कई अपग्रेड्स के साथ आया प्लेस्टेशन 5
प्लेस्टेशन 5 में 8-कोर और 16 थ्रेड वाला 3.5Ghz CPU दिया गया है, जो प्लेस्टेशन 4 के 2.1Ghz से कहीं बेहतर है।
दमदार GPU के साथ प्लेस्टेशन 5 में 16GB GDDR6 मेमोरी दी गई है, वहीं प्लेस्टेशन 4 में 8GB GDDR5 स्टोरेज मिलता है।
प्लेस्टेशन 4 के हार्ड डिस्क ड्राइव के मुकाबले नए प्लेस्टेशन 5 में 825GB सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) दी गई है।
प्लेस्टेशन 5 में NVMe SSD स्लॉट और अल्ट्रा एचडी ब्लू-रे डिस्क का सपोर्ट भी मिलता है।