जल्द मोबाइल डिवाइसेज पर खेले जा सकेंगे सोनी प्लेस्टेशन के गेम्स
टेक कंपनी सोनी जल्द अपने लोकप्रिय गेमिंग कंसोल प्लेस्टेशन के गेमिंग टाइटल्स स्मार्टफोन्स पर भी लेकर आ सकती है। ऐसा होने के बाद ज्यादा यूजर्स सोनी प्लेस्टेशन के गेम्स खेल पाएंगे। कंपनी ने जाने, अनजाने इस बात की ओर इशारा किया है कि उसकी योजना मोबाइल यूनिवर्स को गेमिंग से जोड़ने की है। हालांकि, ऐसा करने के लिए हाई-एंड ग्राफिक्स वाले गेम्स को मोबाइल डिवाइसेज के लिए ऑप्टिमाइज किया जाएगा।
कंपनी ने शेयर की जॉब लिस्टिंग
सोनी प्लेस्टेशन गेम्स मोबाइल डिवाइसेज पर आने से जुड़ी जानकारी कंपनी की ओर से पोस्ट की गई जॉब लिस्टिंग से सामने आई है। नीको पार्टनर्स सीनियर एनालिस्ट डेनियल अहमद ने बताया कि यह जॉब लिस्टिंग 'हेड ऑफ मोबाइल' की पोजीशन के लिए शेयर की गई है। कंपनी ने इस जॉब रोल के लिए डिस्क्रिप्शन में जो जानकारी दी है, उससे पता चला है कि आने वाले वक्त में मोबाइल डिवाइसेज को टारगेट करने की योजना बनाई जा रही है।
प्लेस्टेशन स्टूडियोज के लिए मोबाइल गेम्स
कंपनी ने जॉब डिस्क्रिप्शन में लिखा है, "क्या आप वर्ल्ड-क्लास स्टूडियो के लिए मोबाइल गेमिंग के डिवेलपमेंट और स्ट्रेटजी को लीड करना और मोबाइल गेमिंग का फ्यूचर तैयार करना चाहते हैं? हेड ऑफ मोबाइल के तौर पर आप प्लेस्टेशन स्टूडियोज के लिए मोबाइल गेम्स स्ट्रेटजी तैयार करेंगे और भविष्य में ग्रोथ के मौके तलाशेंगे।" कंपनी ने कहा है, "आप कंसोल और PC से लेकर मोबाइल और लाइव सर्विसेज तक हमारे गेम डिवेलपमेंट को लीड करेंगे।"
मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री का रुख
कंपनी ने साफ कहा है कि प्लेस्टेशन स्टूडियोज के अंदर नए बिजनेस यूनिट के लिए उन्हें हेड की तलाश है। लिस्टिंग का मतलब है कि सोनी प्लेस्टेशन स्टूडियो किसी ऐसे हेड की तलाश में है, जो मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री में इसे आगे लेकर जा सके। पिछले कुछ साल में मोबाइल डिवाइसेज की मदद से गेमिंग करने वाले तेजी से बढ़े हैं और PUBG मोबाइल या कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल जैसे टाइटल्स का ग्लोबल मार्केट बढ़ा है।
प्लेस्टेशन वाले गेम्स अब मोबाइल में
उम्मीद है कि सोनी अपने गेमिंग कंसोल के कई लोकप्रिय गेमिंग टाइटल्स मोबाइल डिवाइसेज में लाने की कोशिश करेगी। इनमें से कई टाइटल ऐसे हो सकते हैं, जो फिलहाल प्लेस्टेशन एक्सक्लूसिव हैं। इसके अलावा सोनी के सामने प्लेस्टेशन 5 के प्रोडक्शन से जुड़ी चुनौती भी आ रही है और मार्केट में कंसोल की डिमांड के हिसाब से सप्लाई नहीं हो पा रही। भारत में सोनी केवल 2,520 यूनिट्स की बिक्री मार्केट में कर पाई और स्टॉक खत्म हो गया।