भारत आ रहा है प्लेस्टेशन 5, इस महीने प्री-ऑर्डर और अगले महीने सेल
जो गेमिंग फैन्स भारत में प्लेस्टेशन 5 (PS5) आने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए अच्छी खबर है। भारत में प्लेस्टेशन 5 की बिक्री अगले महीने यानी कि जनवरी, 2021 से शुरू हो सकती है। सोनी के गेमिंग कंसोल के लिए इसी महीने दिसंबर के आखिरी सप्ताह से प्री-ऑर्डर्स लिए जाएंगे। The Mako Reactor की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है और यह भी कहा गया है कि भारत में प्लेस्टेशन 5 का सीमित स्टॉक ही उपलब्ध होगा।
अभी से प्री-ऑर्डर ले रहे स्टोर
देशभर में सोनी सेंटर्स की ओर से कहा गया है कि दिसंबर के आखिर तक वे प्लेस्टेशन 5 के प्री-ऑर्डर्स लेना शुरू कर देंगे। अगले महीने तक भारत में प्लेस्टेशन 5 का पहला स्टॉक आ जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कई स्टोर्स ने अभी से प्री-ऑर्डर्स लेने शुरू भी कर दिए हैं। हालांकि, सोनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है।
बड़े शहरों में आएगा शुरुआती स्टॉक
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जनवरी, 2021 में सबसे पहले आने वाला PS5 का स्टॉक केवल मेट्रो शहरों में आएगा। यानी कि अगर आप मेट्रो शहरों में नहीं रहते तो इसे खरीदने के लिए आपको और लंबा इंतजार करना है। अगर आप प्लेस्टेशन 5 डिजिटल एडिशन खरीदना चाहते हैं, तब इंतजार और भी लंबा हो सकता है क्योंकि सोनी को नॉन-डिस्क मॉडल की मांग कम देखने को मिल रही है।
भारत में इतनी है कीमत
सोनी के प्लेस्टेशन 5 डिजिटल एडिशन की कीमत भारत में 39,990 रुपये रखी गई है। वहीं, ब्लू-रे डिस्क ड्राइव मॉडल के लिए इसे 49,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। डिवाइस के साथ गेमिंग एक्सेसरीज और खास गेमिंग टाइटल्स भी कंपनी लेकर आएगी।
जल्द से जल्द करें ऑर्डर
दुनियाभर में भारी मांग की वजह से प्लेस्टेशन 5 का स्टॉक ज्यादातर मार्केट्स में खत्म हो चुका है। कोरोना वायरस महामारी के चलते कंपनी की सप्लाई चेन भी प्रभावित हुई है। अगर आप नया प्लेस्टेशन 5 खरीदना चाहते हैं तो जल्द से जल्द प्री-ऑर्डर करने में ही समझदारी है। हालांकि, आपको आधिकारिक सोनी स्टोर पर ही इसे प्री-ऑर्डर करने की सलाह दी जाती है। भारत में सेल शुरू होने के बाद जल्दी ही यह डिवाइस आउट ऑफ स्टॉक हो जाएगा।
पिछले मॉडल से कितना बेहतर है PS5?
प्लेस्टेशन 5 में 8-कोर और 16 थ्रेड वाला 3.5Ghz CPU दिया गया है, जो प्लेस्टेशन 4 के 2.1Ghz से कहीं बेहतर है। दमदार GPU के साथ प्लेस्टेशन 5 में 16GB GDDR6 मेमोरी दी गई है, वहीं प्लेस्टेशन 4 में 8GB GDDR5 स्टोरेज मिलता है। प्लेस्टेशन 4 के हार्ड डिस्क ड्राइव के मुकाबले नए प्लेस्टेशन 5 में 825GB सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) दी गई है। प्लेस्टेशन 5 में NVMe SSD स्लॉट और अल्ट्रा एचडी ब्लू-रे डिस्क का सपोर्ट भी मिलता है।