भारत में दोबारा स्टॉक में आएगा प्लेस्टेशन 5, अगले हफ्ते कर पाएंगे प्री-ऑर्डर
गेमिंग के शौकीन भारतीयों के लिए अच्छी खबर है और पावरफुल गेमिंग कंसोल प्लेस्टेशन 5 (PS5) दोबारा स्टॉक में आ रहा है। गेमिंग कंसोल का नया बैच 26 जुलाई, सोमवार दोपहर 12 बजे से स्टॉक में होगा, इसकी जानकारी सोनी सेंटर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ShopAtSC पर दी है। आधिकारिक सोनी स्टोर के अलावा अमेजन इंडिया, गेम्स द शॉप और विजय सेल्स से भी लेटेस्ट गेमिंग कंसोल खरीदा जा सकेगा।
छठी बार स्टॉक में वापस लौटा गेमिंग कंसोल
प्लेस्टेशन 5 के लिए 26 जुलाई से प्री-ऑर्डर लिए जाएंगे। हालांकि, अब तक साफ नहीं है कि क्रोमा, फ्लिपकार्ट, प्रीपेड गेमर कार्ड और रिलायंस डिजिटल जैसे दूसरे रिटेलर्स पर भी गेमिंग कंसोल का स्टॉक वापस आएगा या नहीं। प्लेस्टेशन 5 इससे पहले पांच बार भारतीय मार्केट में स्टॉक में आ चुका है। भारत में प्लेस्टेशन 5 के डिजिटल-ओनली काउंटरपार्ट PS5 डिजिटल एडिशन आने से जुड़े कोई संकेत फिलहाल नहीं मिले हैं।
पिछली सेल के 14 दिन बाद वापसी
प्लेस्टेशन 5 का स्टॉक भारत में सोनी ने नेक्स्ट-जेनरेशन गेमिंग कंसोल की पिछली सेल के 14 दिन बाद स्टॉक में वापस आया है। इससे पहले भी ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिला था, जब प्लेस्टेशन 5 का स्टॉक 10 दिन पहले ही में मार्केट में दोबारा देखने को मिला था। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सोनी की कोशिश प्लेस्टेशन 5 गेमिंग कंसोल की डिलिवरी 'रैटचेट एंड क्लैंक: रिफ्ट अपार्ट गेम' की रिलीज डेट के आसपास करना चाहती है।
बहुत जल्दी खत्म हो जाता है स्टॉक
सोनी के नेक्स्ट जेनरेशन कंसोल के लिमिटेड यूनिट्स ही हर बार मार्कट में भेजे जाते हैं। साफ है कि इस बार भी स्टॉक में आने के बाद चंद मिनट या फिर सेकेंड्स में ही सारे यूनिट्स बुक हो जाएंगे। कंसोल स्टॉक में आने पर बुकिंग के दौरान कई प्लेटफॉर्म्स को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में जरूरी है कि आप अपने डीटेल्स के साथ पहले से तैयार रहें।
प्लेस्टेशन 4 से इसलिए बेहतर है PS 5
प्लेस्टेशन 5 में 8-कोर और 16 थ्रेड वाला 3.5Ghz CPU दिया गया है, जो प्लेस्टेशन 4 के 2.1Ghz से कहीं बेहतर है। दमदार GPU के साथ प्लेस्टेशन 5 में 16GB GDDR6 मेमोरी दी गई है, वहीं प्लेस्टेशन 4 में 8GB GDDR5 स्टोरेज मिलता है। प्लेस्टेशन 4 के हार्ड डिस्क ड्राइव के मुकाबले नए प्लेस्टेशन 5 में 825GB सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) दी गई है। प्लेस्टेशन 5 में NVMe SSD स्लॉट और अल्ट्रा एचडी ब्लू-रे डिस्क का सपोर्ट भी मिलता है।
इतनी है प्लेस्टेशन 5 की कीमत
सोनी के प्लेस्टेशन 5 डिजिटल एडिशन की कीमत भारत में 39,990 रुपये रखी गई है। वहीं, ब्लू-रे डिस्क ड्राइव मॉडल के लिए इसे 49,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। डिवाइस के साथ गेमिंग एक्सेसरीज और खास गेमिंग टाइटल्स भी कंपनी लेकर आएगी।