Page Loader
ओप्पो A77 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस
बेहतरीन फीचर के साथ भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो A77 4G स्मार्टफोन

ओप्पो A77 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Aug 03, 2022
06:01 pm

क्या है खबर?

ओप्पो कंपनी ने अपना लेटेस्ट 4G स्मार्टफोन ओप्पो A77 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी के इस मिड रेंज स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन में मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। ओप्पो के इस फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। आइए जानें, ओप्पो के इस फोन में क्या कुछ खास है।

जानकारी

ओप्पो A77 4G में है 6.56 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले

ओप्पो A77 4G स्मार्टफो में 6.56 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसे 60Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। फोन में अल्ट्रा-लीनियर स्टीरियो स्पीकर और सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है।

प्रोसेसर

ओप्पो A77 4G में है मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर

ओप्पो A77 4G स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलरOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB टाइप-C और 3.5mm का एक हेडफोन जैक दिया गया है।

कैमरा

ओप्पो A77 4G में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

ओप्पो A77 4G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में LED फ्लैश के साथ दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो A77 4G स्मार्टफोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कीमत

जानें क्या है भारत में ओप्पो A77 4G की कीमत

कंपनी ने ओप्पो A77 4G को भारत में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। यह 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत 15,499 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन- स्काई ब्लू और सनसेट ऑरेंज में उपलब्ध है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। बता दें, ओप्पो A77 के 5G वर्जन को अभी हाल ही में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था।

पोल

हाल ही लॉन्च हुआ कौन सा स्मार्टफोन लेना चाहेंगे?

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

भारत में हर तीन सेकेंड मे ओप्पो कंपनी अपने एक स्मार्टफोन का उत्पादन करती है। इस कंपनी का प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थित है जो 110 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक महीने में 60 लाख से भी ज्यादा स्मार्टफोन तैयार करती है।