Page Loader
भारत में इंफीनिक्स हॉट 12 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, कम कीमत पर मिल रहे बेहतरीन फीचर
कम कीमत और बेहतरीन फीचर के साथ लॉन्च हुआ इंफीनिक्स हॉट 12 प्रो स्मार्टफोन

भारत में इंफीनिक्स हॉट 12 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, कम कीमत पर मिल रहे बेहतरीन फीचर

Aug 02, 2022
07:03 pm

क्या है खबर?

इंफीनिक्स कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन इंफीनिक्स हॉट 12 प्रो को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। फोन में 8GB तक की रैम दी गई है और इसे 5GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी फोन में दी है।

डिस्प्ले

इंफीनिक्स हॉट 12 प्रो में है 6.6 इंच की HD+ फ्लूइड डिस्प्ले

इंफीनिक्स हॉट 12 प्रो स्मार्टफोन में 6.6 इंच की HD+ (1,612x720 पिक्सल) फ्लूइड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले में 480 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह फोन पांडा MN228 ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। फोन का डाइमेंशन 164.2x75x8.42mm और वजन 191 ग्राम है।

प्रोसेसर

इंफीनिक्स हॉट 12 प्रो में है UniSoc T616 प्रोसेसर

इंफीनिक्स हॉट 12 प्रो स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर 12nm UniSoc T616 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ जुड़ा है। अतिरिक्त इनबिल्ट स्टोरेज का उपयोग करके रैम को और 5GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 10.6 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, WCDMA, GSM, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5, और GPS/ A-GPS शामिल है।

कैमरा

इंफीनिक्स हॉट 12 प्रो में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

इंफीनिक्स हॉट 12 प्रो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.6 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में डेप्थ सेंसर के साथ डुअल LED फ्लैश शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए में इंफीनिक्स हॉट 12 प्रो के फ्रंट में डुअल LED फ्लैश और AI सपोर्ट के साथ आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कीमत

जानें भारतीय बाजार में इंफीनिक्स हॉट 12 प्रो की कीमत

भारत में फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट 6GB+64GB की कीमत 10,999 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 12,999 रुपये है। फोन 8 अगस्त से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बेस वेरिएंट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट तो टॉप मॉडल पर 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,000 रुपये का बैंक ऑफर भी है। फोन इलेक्ट्रिक ब्लू और लाइटसेबर कलर में आता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इंफीनिक्स मोबाइल चाइना बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी है, जिसकी शुरूआत साल 2013 में हुई थी। इंफीनिक्स मोबाइल फ्रांस, बांग्लादेश, भारत, चीन समेत 30 देशों में स्मार्टफोन बनाती है। इसका रिसर्च और डेवलपमेंट सेटर फ्रांस और कोरिया में है, जब्कि फोन का डिजाइन फ्रांस में बनता है।