फ्लैगशिप फीचर के साथ भारत में iQoo 9T 5G लॉन्च, जानें फोन की कीमत
iQOO कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO 9T 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन में कंपनी ने फ्लैगशिप फीचर का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम के नवीनतम प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पंच-होल डिस्प्ले दी है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। आइए जानें, फोन की कीमत क्या है।
iQOO 9T 5G में है 6.78 इंच की फुल HD+ E5 AMOLED
iQOO 9T 5G में 6.78 इंच की फुल HD+ E5 AMOLED (1,080 x 2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। डिस्प्ले में 1,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और P3 कलर का 100 प्रतिशत कवरेज है। गेमिंग के लिए डिस्प्ले में मोशन एस्टीमेशन मोशन कंपंसेशन (MEMC) और HDR10+ का भी सपोर्ट है। फोन के पीछे BMW कार जैसा डिजाइन दिया गया है, जिसमें तीन कलर ब्लू, ब्लैक और रेड कलर की स्ट्राइप मौजूद है।
iQOO 9T 5G में है स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर
iQOO 9T 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में वीवो का इन-हाउस V1+ इमेजिंग चिप भी शामिल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित फनटचOS 12 पर काम करता है। फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी, जो गेमिंग के दौरान गर्म हीट को कंट्रोल करेगी। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है।
iQOO 9T 5G में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
iQOO 9T 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल ISOCELL GN5 का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 4,700mAh की बैटरी है, जो 120W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है।
भारतीय बाजार में iQOO 9T 5G की क्या है कीमत?
कंपनी ने iQOO 9T 5G को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। फोन के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। इसके अलावा फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB+256GB स्टोरेज में है, जिसकी कीमत 59,999 रुपये है। फोन को भारतीय बाजार में दो कलर- अल्फा और लीजेंड में पेश किया गया है, जो ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। ICICI बैंक के कार्ड से स्मार्टफोन खरीदने पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
iQOO एक चाइनीज कंपनी है, जिसकी स्थापना 2019 में हुई थी। iQOO चीन की ही एक अन्य मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो की पेरेंट कंपनी है, जिसे 30 जनवरी, 2019 में एक स्वतंत्र ब्रैंड घोषित कर दिया गया था।