भारत में अगले महीने लॉन्च होगा ओप्पो A77 स्मार्टफोन, कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक
क्या है खबर?
ओप्पो कंपनी भारत में अपना मिड रेंज स्मार्टफोन ओप्पो A77 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट में फोन के लॉन्च, स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा हुआ है। यह फोन अगले महीने अगस्त की शुरूआत में लॉन्च हो सकता है।
ओप्पो A77 स्मार्टफोन का मुकाबला इस सेगमेंट में आने वाले रेडमी नोट 11 प्रो प्लस, रियलमी 9 5G और सैमसंग गैलेक्सी M13 5G के साथ हो सकता है।
जानकारी
ओप्पो A77 भारत में 4G फोन के रूप में होगा लॉन्च
91 मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन को पावर देने वाला चिपसेट मीडियाटेक हेलियो G35 है। इसका मतलब है कि यह फोन में 4G LTE की पेशकश होगी। फोन अगस्त महीने में लॉन्च होगा, लेकिन सटीक डेट का खुलासा नहीं हुआ है।
स्पेसिफिकेशन
ओप्पो A77 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
टिप्स्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक, ओप्पो A77 में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले हो सकती है। इसका पैनल 60Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD युक्त होगा।
फोन में मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे 8GB तक की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलरOS 12.1 पर काम करेगा।
कैमरा
ओप्पो A77 में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ओप्पो A77 में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
फोन को पावर देने के लिए कंपनी 5,000mAh की बैटरी दे सकती है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
कीमत
जानें क्या होगी भारत में ओप्पो A77 की कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन भारत में दो या तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश हो सकता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 16,000 रुपये तक हो सकती है तो वहीं, स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट की कीमत इससे ज्यादा होगी।
फोन दो कलर ऑप्शन- सनसेट ऑरेंज और स्काई ब्लू में उपलब्ध होगा।
बता दें, ओप्पो A77 के 5G वर्जन को अभी हाल ही में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था। इसके बेस वेरिएंट की कीमत THB 9,999 (लगभग 22,500 रुपये) है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में हर तीन सेकेंड मे ओप्पो कंपनी अपने एक स्मार्टफोन का उत्पादन करती है। इस कंपनी का प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थित है जो 110 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक महीने में 60 लाख से भी ज्यादा स्मार्टफोन तैयार करती है।