Page Loader
टैबलेट सेगमेंट में कदम रख सकती है वनप्लस, जल्द आ सकता है 'वनप्लस पैड'
वनप्लस के पहले टैबलेट का नाम वनप्लस पैड हो सकता है।

टैबलेट सेगमेंट में कदम रख सकती है वनप्लस, जल्द आ सकता है 'वनप्लस पैड'

Jul 05, 2021
06:13 pm

क्या है खबर?

चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन्स का बड़ा मार्केट है और अब कंपनी वियरेबल्स और स्मार्ट टीवी जैसे प्रोडक्ट्स भी ला रही है। अब कंपनी एक नई कैटेगरी में कदम रखने को तैयार है और टैबलेट मार्केट में नया डिवाइस लॉन्च कर सकती है। वनप्लस ने इससे पहले बड़े होम अप्लायंसेज से लेकर एक्सेसरीज और ऑडियो प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं। साफ है कि टैबलेट्स के बढ़ते मार्केट को देखकर कंपनी ने यह फैसला लिया है।

रिपोर्ट

वनप्लस पैड होगा पहले टैबलेट का नाम

मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट में सामने आया है कि वनप्लस एक टैबलेट पर काम कर रही है और इसका नाम वनप्लस पैड हो सकता है। टेक कंपनी ने बीते दिनों यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस (EUIPO) में एक 'वनप्लस पैड' ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है। हालांकि, अभी केवल नए डिवाइस का नाम ही सामने आया है और इसक फीचर्स, डिजाइन या स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी नहीं मिली है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसपर कुछ नहीं कहा है।

टक्कर

सैमसंग और रियलमी से होगी टक्कर

अगर वनप्लस पैड इस साल के आखिर तक लॉन्च होता है तो मार्केट में इसकी टक्कर सैमसंग गैलेक्सी टैब सीरीज और लॉन्च को तैयार रियलमी पैड से होगी। हालांकि, अभी साफ नहीं है कि वनप्लस पैड को बजट-मिडरेंज सेगमेंट में उतारा जाएगा, या फिर यह प्रीमियम डिवाइस होगा। बता दें, साल 2020 में आई कोविड-19 महामारी के बाद टैबलेट्स और लैपटॉप की मांग तेजी से बढ़ी है और इनके मार्केट में बढ़त दर्ज की गई है।

इंटीग्रेशन

साथ मिलकर काम करेंगी ओप्पो और वनप्लस

वनप्लस ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े दूसरे टेक ब्रैंड ओप्पो के साथ अपनी कई टीमों का इंटीग्रेशन करने वाली है। यानी कि वनप्लस और ओप्पो अब एकसाथ मिलकर नए प्रोडक्ट्स पर काम करेंगी और यूजर्स को पहले के मुकाबले जल्दी और बेहतर सॉफ्टवेयर अपडेट्स भी मिलेंगे। ऐसा लगता है कि इस इंटीग्रेशन के बाद वनप्लस नई प्रोडक्ट कैटेगरीज में भी मजबूती से कदम रखेगी।

वजह

चार साल बाद टैबलेट मार्केट में आई बढ़त

भारतीय टैबलेट मार्केट के लिए साल 2020 काफी अच्छा रहा क्योंकि लगातार चार साल से देखने को मिल रही गिरावट के बाद डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की गई। नई IDC रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने साल 2020 में करीब 28 लाख टैबलेट्स की सेल की, जो साल 2019 के मुकाबले 14.7 प्रतिशत बढ़त को दर्शाती है। IDC इंडिया क्लाइंड डिवाइसेज के असोसिएट रिसर्च मैनेजर जयपाल सिंह ने बताया कि टैबलेट मार्केट में ग्रोथ की वजह एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी रही।

शाओमी

नए Mi पैड भी लॉन्च को तैयार

पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शाओमी प्रीमियम टैबलेट्स पर काम कर रही है और इसी साल की दूसरी छमाही में Mi पैड 5 और Mi पैड 5 प्रो लॉन्च हो सकते हैं। रेडमी के प्रोडक्ट डायरेक्टर वांग टेंग थॉमस ने कन्फर्म किया है कि Mi पैड 5 टैबलेट्स इस महीने नहीं बल्कि 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है। इसी तरह रियलमी भी जल्द कम कीमत में दमदार फीचर्स वाला टैबलेट ला सकती है।