
ओप्पो ने लॉन्च कीं नई फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी, 30 मिनट में बैटरी फुल कर देगी 65W चार्जिंग
क्या है खबर?
चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो अपनी बैटरी चार्जिंग टेक्नोलॉजी को बड़ा अपग्रेड्स दे रही है।
ओप्पो ने बताया है कि बेहतर हार्डवेयर और AI सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने से नए स्टैंडर्ड्स के साथ बैटरी ज्यादा सुरक्षित होगी।
कंपनी ने बताया है कि 1,500 साइकल्स चार्जिंग के बाद बैटरी की 20 प्रतिशत तक क्षमता कम हो जाती है, जिसे नए बदलावों के साथ बेहतर किया जाएगा।
ओप्पो ने अपनी मौजूदा चार्जिंग टेक में सुधार के रिजल्ट्स का जिक्र भी किया है।
बदलाव
सर्किटरी में गैलियम नाइट्राइड का इस्तेमाल
ओप्पो सबसे बड़ा बदलाव इसके चार्जिंग सॉल्यूशंस की सर्किटरी में गैलियम नाइट्राइड का इस्तेमाल करते हुए करने जा रही है।
टेक कंपनी पहली बार अपने चार्जिंग सॉल्यूशंस में GaN का इस्तेमाल करने जा रही है और इसके साथ बेहतर वोल्टेज रेसिस्टेंस देखने को मिलेगा।
बता दें, GaN सिलिकॉन के मुकाबले कम जगह लेता है, जिससे ज्यादा पावरफुल चार्जर्स का साइज कम रखा जा सकेगा।
इसके अलावा 65W फास्ट चार्जर अब केवल 30 मिनट में बैटरी फुल चार्ज कर देगी।
रिपोर्ट
यह होगा GaN इस्तेमाल करने का फायदा
ITHome की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक GaN अब दो सिलिकॉन मेटल-ऑक्साइड सेमीकंडक्टर्स (MOS) की जगह लेगा।
इस तरह ना सिर्फ चार्जर की सर्किटरी में जगह बचेगी बल्कि हीट कंजम्पशन भी कम हो जाएगा, यानी कि चार्जर्स गर्म नहीं होंगे।
अगर आप फास्ट चार्जर्स की मौजूदा रेंज को देखें तो ज्यादातर एडॉप्टर्स साइज में बड़े होते हैं, वहीं GaN के साथ चार्जर्स का साइज लगभग आधा हो जाएगा।
स्मार्ट चार्जिंग
नई स्मार्ट चार्जिंग लेकर आई कंपनी
ओप्पो नई स्मार्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी लेकर आई है, जिसके साथ मौजूदा चार्जर्स स्मार्टफोन बैटरीज की पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर पाएंगे।
एक एल्गोरिद्म यह तय करता है कि बैटरी की मैक्सिमम कैपेसिटी करेंट-वाइज कितनी होगी और यह क्षमता अलग-अलग बैटरीज के लिए अलग होती है।
इस तरह अलग बैटरी मॉडल्स के लिए टेंपरेचर कंट्रोल्स जैसे अलग-अलग मानक लागू किए जा सकेंगे और हर बैटरी का अपना अलग चार्जिंग कर्व होगा।
जानकारी
यूजर्स चुन पाएंगे चार्जिंग मोड
ओप्पो ने बताया है कि स्मार्ट चार्जिंग के साथ यूजर्स को यह चुनने का विकल्प मिलेगा कि वे कौन सा चार्जिंग मोड इस्तेमाल करना चाहते हैं। बैटरी कस्टमाइजेशन में बेशक यह छोटा कदम लगे लेकिन फास्ट चार्जिंग में इसका फायदा देखने को मिलेगा।
अपग्रेड
65W फास्ट VOOC चार्जिंग टेक हुई बेहतर
ओप्पो, वनप्लस और रियलमी के स्मार्टफोन्स में मिलने वाली सबसे फास्ट चार्जिंग स्पीड 65W है।
एक 4,500mAh की बैटरी को फुल चार्ज करने में इस टेक्नोलॉजी को अब तक लगभग 40 मिनट का वक्त लगता है।
नए अपग्रेड के बाद 65W फास्ट चार्जिंग फोन को जीरो से फुल चार्ज करने में केवल 30 मिनट का वक्त लगेगा।
ओप्पो और इससे जुड़ी कंपनियों वनप्लस या रियलमी के डिवाइसेज में नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी और इनसे जुड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।