
नासा दिल्ली में ग्लोबल स्पेस एक्सप्लोरेशन कॉन्फ्रेंस में क्यों रही अनुपस्थित?
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन नई दिल्ली में ग्लोबल स्पेस एक्सप्लोरेशन कॉन्फ्रेंस (GLEX) का उद्घाटन किया।
अंतरिक्ष से जुड़े इस बड़े सम्मेलन में दुनिया के 37 देशों के वैज्ञानिक और अंतरिक्ष क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि पहुंचे हैं, लेकिन अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा और उसके किसी वैज्ञानिक ने हिस्सा नहीं लिया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है और 2035 तक अपना अंतरिक्ष स्टेशन भी स्थापित करेगा।
वजह
नासा क्यों नहीं रही हिस्सा?
इस सम्मेलन में नासा के शामिल न होने के पीछे मुख्य वजह अमेरिका में अंतरिक्ष बजट में भारी कटौती बताई जा रही है।
ट्रंप सरकार ने नासा के बजट में 24.3 फीसदी की कटौती का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X और नासा के बीच हितों के टकराव की भी चर्चा है।
ट्रंप ने नासा प्रमुख के रूप में जेरेड इसाकमैन को चुना है, जो स्पेस-X के साथ 2 बार अंतरिक्ष यात्रा कर चुके हैं।
स्टारलिंक
भारत में स्टारलिंक लॉन्च के करीब
नासा की अनुपस्थिति ऐसे समय में हुई है जब मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में इंटरनेट सेवा शुरू करने के करीब है।
भारत सरकार से स्टारलिंक को सैटेलाइट सेवा शुरू करने की मंजूरी भी मिल गई है। दूसरी ओर, नासा में कई विभागों को बंद किया जा चुका है और कर्मचारियों की संख्या भी घटाई जा रही है।
नासा की अनुपस्थिति को लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।