भारत में जल्द मिलेगी नेटफ्लिक्स के फ्री ट्रायल की सुविधा, इस दिन से उठाएं लाभ
दुनियाभर में लोकप्रिय ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स भारत के यूजर्स को फ्री ट्रायल की सुविधा देने जा रहा है। इस नई योजना की शुरुआत भारत से ही की जाएगी और कुछ समय के बाद पूरी दुनिया के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। नेटफ्लिक्स के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर ग्रेग पीटर्स ने मंगलवार को कंपनी की अर्निंग कॉल के दौरान इस योजना के बारे में जानकारी दी है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
कितने दिन का मिलेगा फ्री ट्रायल?
ऐसा पहली बार नहीं है जब नेटफ्लिक्स फ्री ट्रायल की सुविधा देने जा रही है। इसके पहले भी नेटफ्लिक्स ने नए यूजर्स को 30 दिन के फ्री ट्रायल की सुविधा दी है। हालांकि, कुछ दिनों पहले इस ऑफर को हटा दिया गया था। अब नई योजना के तहत भारतीय यूजर्स को 48 घंटे यानी दो दिन का फ्री ट्रायल दिया जाएगा। इसे कंपनी स्ट्रीम फास्ट के तहत पेश करेगी। भारत में इसकी शुरुआत 4 दिसंबर से हो जाएगी।
नए लोगों को स्ट्रीमिंग सर्विस से जोड़ने के लिए दिया जा रहा ऑफर
ग्रेग पीटर्स का कहना है कि यह योजना एक तरह का आईडिया है ताकि नए लोगों को वेब स्ट्रीमिंग सर्विस से जोड़ा जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि फ्री ट्रायल देने से नए लोग उन स्टोरीज और सीरीज की ओर आकर्षित होंगे, जो वे अपनी सर्विस के जरिए प्रदान कर रहे हैं। कंपनी के सपोर्ट पेज के मुताबिक यह ऑफर केवल लैपटॉप या कंप्यूटर पर नेटफ्लिक्स का उपयोग करने पर लागू होगा।
पिछले साल दी थी यह सुविधा
नेटफ्लिक्स अक्सर अपने यूजर्स को अधिक सुविधा देने के लिए नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करती रहती है। यह यूजर्स की आवश्यकताओं को समझते हुए विभिन्न फीचर्स प्रदान करती है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल सितंबर में अपनी कुछ ओरिजनल सीरीज के पहले एपिसोड को भारत में फ्री में देखने की सुविधा दी थी। इसके अलावा यूट्यूब पर भी इसके कुछ शोज को फ्री में देख सकते हैं।
अभी भी ऐसे उठा सकते हैं फ्री में नेटफ्लिक्स देखने का लाभ
अभी भी नेटफ्लिक्स यूजर्स को फ्री में कुछ चुनिंदा फिल्में और वेब सीरीज देखने का अवसर देती है। इसमें 'मर्डर मिस्ट्री', 'बेबी बॉस: बैक इन बिजनेस', 'बर्ड बॉक्स' और 'द टू पॉप' जैसी फिल्में और 'स्ट्रेंजर थिंग्स', 'एलीट', 'व्हेन दे सी अस', 'लव ब्लाइंड', 'आवर प्लेनेट' और 'ग्रेस एंड फ्रेंकी' जैसी वेब सीरीज शामिल हैं। यह सुविधा केवल भारत के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों के लिए है। इसका लाभ उठाने के लिए यहां टैप करें।