ऐसे लें अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री ट्रायल
कोरोना काल में सिनेमा हॉल बंद होने के कारण OTT प्लेटफॉर्म्स का अधिक उपयोग होने लगा है। ज्यादातार लोग वेब सीरीज और फिल्में देखने के लिए कई OTT प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कई लोगों को ये इतने उपयोगी नहीं लगते कि वे इनका सब्सक्रिप्शन खरीदें। ऐसे लोगों को ये प्लेटफॉर्म्स फ्री ट्रायल भी देते हैं। उसके बाद उपयोगी लगने पर वे इनका सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं। आइए जानें कैसे लें OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री ट्रायल।
नेटफ्लिक्स
सबसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स में से एक नेटफ्लिक्स फ्री ट्राइल की सुविधा नहीं देता है। हालांकि, आप नेटफ्लिक्स के कुछ कंटेंट को फ्री में देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह विकल्प केवल एंड्रॉइड स्मार्टफोन, लैपटॉप और डेस्कटॉप के लिए ही उपलब्ध है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। केवल यहां दिए गए लिंक पर टैप करें, या आपको www.netflix.com/in/watch-free पर जाना होगा।
अमेजन प्राइम
अमेजन प्राइम आपको 30 दिन यानी एक महीने का फ्री ट्रायल ऑफर करता है। अगर आप डेस्कटॉप पर इसका उपयोग कर रहे हैं तो स्क्रीन पर सबसे ऊपर बनी तीन डॉट्स पर टैप करें। स्क्रॉल डाउन कर नीचे आएं और हेल्प बटन पर टैप करें। इसके बाद मेंबर और सब्सक्रिप्शन में जाकर फ्री टाइम अनलिमिटेड पर टैप करें। अब आपको एक प्लान सिलेक्ट करना होगा। फिर कार्ड डिटेल्स ऐड करनी होगी। इसके बाद आपको फ्री ट्रायल मिल जाएगा।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार
डिजनी प्लस हॉटस्टार एक महीने के फ्री ट्राइल जैसी कोई सुविधा नहीं देता है। हालांकि, इस पर आप फ्री में काफी कंटेंट देख सकते हैं, लेकिन उनके बीच-बीच में आपको कई विज्ञापन भी देकने पड़ेंगे। इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना है। बस डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करें और अकाउंट बनाकर फ्री वाले कंटेंट को देखें। बता दें कि इसका एक महीने का सब्सक्रिप्शन 299 रुपये प्रति और एक साल का 1,499 रुपये का है।
ZEE5
नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तरह ZEE5 भी फ्री ट्रायल की सुविधा नहीं देता है। हालांकि, आप ZEE5 पर नॉन-प्रीमियम फ्री कंटेंट देख सकते हैं। इसका एक महीने का सब्सक्रिप्शन 99 रुपये से शुरू है और एक साल का सब्सक्रिप्शन 999 रुपये का है।