सुरक्षित स्मार्टफोन बैंकिंग के लिए अपनाएं ये पांच टिप्स, नहीं होगा कोई नुकसान
आज के इस डिजिटल युग में हर काम डिजिटल हो गया है। यही वजह है कि आजकल तेज़ी से ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग का चलन बढ़ रहा है। आसान, गतिशील और परेशानी से मुक्त होने की वजह से स्मार्टफोन बैंकिंग बढ़ रही है, लेकिन क्या यह सुरक्षित है? यह सवाल सबको परेशान करता है। आज यहाँ हम आपको पांच ऐसे आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप सुरक्षित स्मार्टफोन बैंकिंग का आनंद ले सकते हैं।
बेहतर पासवर्ड सुरक्षा
आजकल साइबर क्राइम का ख़तरा तेज़ी से बढ़ रहा है, इसलिए अपने स्मार्टफोन की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए बेहतर पासवर्ड सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण हैं। स्मार्टफोन बैंकिंग के लिए पासवर्ड बनाते समय कोई ऐसा पासवर्ड बनाएँ जो आपके अलावा आपके घर वालों को भी न पता हो। इसके अलावा भूलकर भी अपने बैंक की गुप्त जानकारी किसी और से साझा न करें। इस तरह आप स्मार्टफोन बैंकिंग को सुरक्षित बना सकते हैं।
बैंकिंग के लिए न करें सार्वजनिक नेटवर्क का इस्तेमाल
आजकल जगह-जगह मुफ़्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है। अक्सर लोग मुफ़्त वाई-फाई की लालच में कहीं भी कोई भी काम करने लगते हैं। ऐसे में आपके फोन की गुप्त जानकारी हैकर्स आसानी से हैक कर लेते हैं। इससे बचने के लिए भूलकर भी स्मार्टफोन बैंकिंग के लिए सार्वजनिक नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करके आप साइबर क्राइम करने वालों को अपने स्मार्टफोन की गुप्त जानकारियों से दूर रख सकते हैं।
भूलकर भी न खोलें संदिग्ध लिंक
अक्सर आपने देखा होगा कि आपके स्मार्टफोन पर तरह-तरह के लिंक आते रहते हैं। कई बार लोगों को लालच देकर लूटने के लिए मोबाइल पर ऐसे मैसेज भी आते हैं कि आपने दो करोड़ रुपये का इनाम जीता है। इनाम की रक़म क्लेम करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं, आपके स्मार्टफोन की सारी गुप्त जानकारी हैकर्स के पास चली जाती है। ऐसे लिंक्स पर कभी भी क्लीक न करें।
हमेशा आधिकारिक बैंक ऐप का इस्तेमाल करें
अगर आप स्मार्टफोन बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से हमेशा आधिकारिक बैंक मोबाइल ऐप ही डाउनलोड करें। कई बार हैकर्स लोगों को लूटने के लिए नक़ली ऐप बनाते हैं। जैसे ही लोग ऐप को डाउनलोड करके उसमें जानकारी भरते हैं, हैकर्स आपका अकाउंट साफ़ कर देते हैं। इसलिए, हमेशा बैंकिंग ऐप डाउनलोड करने से पहले यह जाँच लें कि वह आधिकारिक बैंक ऐप है या नक़ली बैंक ऐप है।
इस्तेमाल करने के बाद हमेशा लॉग-आउट करें
यह स्मार्टफोन बैंकिंग का सबसे अच्छा और सुरक्षित नियम है कि जब भी आप स्मार्टफोन बैंकिंग अकाउंट खोले, इस्तेमाल के बाद उसे लॉग-आउट ज़रूर कर दें। सुरक्षित रहने के लिए हर बार इस्तेमाल करने के बाद लॉग-आउट करना न भूलें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो फोन खोने के बाद या सार्वजनिक नेटवर्क पर बैंकिंग करते समय भी आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं। इसलिए, इस नियम का हमेशा कड़ाई से पालन करें।