Page Loader
अब N95 मास्क से दे पाएंगे कॉल का जवाब, आ गया 'मास्कफोन'

अब N95 मास्क से दे पाएंगे कॉल का जवाब, आ गया 'मास्कफोन'

Jan 12, 2021
07:15 pm

क्या है खबर?

साल 2020 में आई कोरोना वायरस महामारी ने सारी दुनिया को मास्क की अहमियत समझा दी और अब यह रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है। यही वजह है कि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2021 में मास्क से जुड़ी खास टेक्नोलॉजी देखने को मिली है। बिनाटोन कंपनी की ओर से CES 2021 में 'मास्कफोन' पेश किया गया है। यह स्टैंडर्ड N95 मास्क की तरह तो काम करता ही है, इसमें वायरलेस हेडसेट को भी इंट्रीग्रेट किया गया है।

मास्कफोन

इस मास्क में लगे हैं ब्लूटूथ इयरफोन्स

मास्कफोन दरअसल स्टैंडर्ड N95 मास्क को खास तौर से डिजाइन कर बनाया गया है। मास्क के दोनों सिरों से ब्लटूथ इयरफोन्स के इयरपीस निकलते हैं, जिन्हें मास्क पहनने के बाद यूजर अपने कानों में लगा सकता है। अच्छी बात यह है कि ब्लूटूथ इयरफोन्स के कंट्रोल्स मास्क के ऊपर दिए गए हैं, इसलिए इन्हें अलग से कंट्रोल करने की जरूरत नहीं पड़ती। कंपनी इसे इंट्रीग्रेटेड इयरबड्स और माइक्रोफोन वाले दुनिया के पहले फेस मास्क के तौर पर लेकर आई है।

फायदा

बार-बार मास्क उतारने का झंझट खत्म

नए मास्कफोन की मदद से यूजर्स आसानी से फोन पर आने वाली कॉल्स का जवाब दे पाएंगे और उन्हें मास्क उतारने के बाद फोन को कान से लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मास्कफोन को कंपनी IPX5 सर्टिफिकेशन के साथ लेकर आई है, जिसका मतलब है कि इसे हल्की-फुल्की बारिश और जिम में वर्कआउट के दौरान पहना जा सकेगा। अच्छी बात यह है कि मास्क गंदा होने पर यूजर्स इयरबड्स और फिल्टर को इससे डिस्कनेक्ट कर मास्क की सफाई कर पाएंगे।

फीचर्स

12 घंटे तक की बैटरी लाइफ

कंपनी का दावा है कि मास्कफोन से यूजर्स को 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। बिनाटोन की वेबसाइट पर कहा गया है कि ये इयरफोन्स बैकग्राउंड नॉइस आइसोलेशन फीचर के साथ आते हैं। कंपनी इसे दो साइज S/M और M/L में लेकर आई है और मास्कफोन की कीमत 50 डॉलर (करीब 3,650 रुपये) रखी गई है। मास्कफोन में अलेक्सा, सीरी और गूगल असिस्टेंट जैसे वॉइस असिस्टेंट्स का सपोर्ट भी दिया गया है।

जानकारी

LG ने लॉन्च किया है इलेक्ट्रिक मास्क

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG भी इससे पहले खास एयर प्योरिफिकेशन सिस्टम वाला मास्क लॉन्च कर चुकी है। LG के मास्क में इलेक्ट्रॉनिक फैन्स और HEPA फिल्टर्स दिए गए हैं, जो उसे वियरेबल एयर प्योरिफायर बनाते हैं। LG का मास्क बैटरी से चलता है।