
अपने नाम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों का ऐसे पता लगाएं, ब्लॉक करना भी है आसान
क्या है खबर?
नया सिम कार्ड खरीदने के दौरान असली यूजर्स की पहचान के आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कुछ डॉक्यूमेंट्स जरूरी होते हैं। इससे नंबर के दुरुपयोग होने की आशंका कम रहती है।
संबंधित नंबर से किसी भी तरह का अपराध होने पर उस व्यक्ति को जिम्मेदार माना जा सकता है जिसके नाम पर नंबर रजिस्टर्ड है। कई लोग दूसरों के नाम पर रजिस्टर्ड नंबरों का इस्तेमाल करते हैं।अब इसकी पहचान करना आसान है।
सरकार
एक फोटो पर अलग-अलग नाम से रजिस्टर्ड हैं कई नंबर
कुछ समय पहले सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस अपने सिस्टम से कई ऐसे नंबर ब्लॉक किए हैं जिनमें किसी एक ही फोटो या ID पर नाम बदल-बदल कर कई लोगों ने सिम रजिस्टर्ड करा रखी है। सरकार ऐसे नंबरों को ब्लॉक करती जा रही है।
आपके नाम या फोटो पर भी कुछ ऐसे नंबर रजिस्टर्ड हो सकते हैं जिनका इस्तेमाल शायद कोई ऐसा शख्स कर रहा हो जिसे आप पहचानते भी न हों।
पोर्टल
संचार साथी पोर्टल से मिल जाएगी पूरी जानकारी
दूरसंचार विभाग ने इसी उद्देश्य से संचार साथी पोर्टल की स्थापना की है। यह पोर्टल यूजर्स को उनके नाम से रिजस्टर्ड फोन नंबरों को ट्रैक करने और अज्ञात नंबरों को ब्लॉक करने की अनुमति देता है। इसके लिए यूजर्स को संचार साथी पोर्टल पर जाना होगा।
यहां फोन नंबर और उसके नीचे दिए गए कैप्चा को भरना होगा।
कैप्चा भरने के बाद वैलिड कैप्चा पर क्लिक करने पर OTP मिलेगा।
OTP डालकर लॉगिन पर क्लिक करें।
लॉगिन
मिलते हैं ये 3 विकल्प
एक बार यूजर जैसे ही लॉगिन पर क्लिक करते हैं तो उनके नाम पर रजिस्टर्ड सभी नंबर दिख जाते हैं।
रजिस्टर्ड नंबर दिखने के अलावा 3 विकल्प 'मेरा नंबर नहीं', 'जरूरत नहीं' और 'जरूरी' मिलेंगे।
मेरा नंबर नहीं यह बताता है कि ये नंबर आपकी जानकारी के बिना एक्टिवेट है।
'जरूरत नहीं' विकल्प बताता है नंबर आपका ही है, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं।
'जरूरी' का मतलब यूजर उस नंबर को इस्तेमाल कर रहे हैं।
यूजर
अपने नाम से रजिस्टर्ड फर्जी नंबरों को बंद कर सकते हैं यूजर
पोर्टल में दिखाए गए जिन नंबरों को यूजर इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं उन्हें 'मेरा नंबर नहीं' के विकल्प पर क्लिकर करें और फिर रिपोर्ट पर क्लिक करके अपने नाम से रजिस्टर्ड अज्ञात नंबरों को डिस्कनेक्ट कर सकते हैं।
यदि आप अपने नाम से रजिस्टर्ड किसी ऐसे नंबर को बंद कराना चाहते हैं जिसका अब आप उपयोग नहीं कर रहे हैं तो 'जरूरत नहीं' पर क्लिक करने के बाद रिपोर्ट पर क्लिक करें।
जानकारी
खोए फोन को ट्रैक और ब्लॉक करने की सुविधा
संचार साथी पोर्टल के जरिए लोग अपने खोए हुए फोन को ट्रैक और ब्लॉक भी कर सकते हैं। फोन को ट्रैक और ब्लॉक करने के लिए IMEI नंबर की जरूरत होगी। फोन वापस मिलने पर लोग अपने फोन को अनब्लॉक भी कर सकते हैं।