Page Loader
नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Jun 27, 2019
02:06 pm

क्या है खबर?

कई लोगों के लिए नया स्मार्टफोन खरीदना काफी मुश्किल काम होता है। बाजार में इतने विकल्प मौजूद हैं कि किसी एक चुनाव करना आसान नहीं है। हर रेंज के स्मार्टफोन में कोई ऐसा फीचर होता है जिसे मिस नहीं किया जा सकता। अगर आप भी ऐसी कंफ्यूजन में है तो हमारी यह स्टोरी आपकी मदद कर सकती है। हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन पर आपको स्मार्टफोन खरीदने से पहले ध्यान देना चाहिए।

डिजाइन

सबसे पहले डिजाइन पर दें ध्यान

कुछ साल पहले तक स्मार्टफोन के डिजाइन को नजरअंदाज किया जा सकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसलिए स्मार्टफोन लेते समय इसके डिजाइन पर ध्यान जरूर दें। ग्लास बॉडी वाले स्मार्टफोन आजकल ट्रेंड में हैं और ये प्रीमियम लुक भी देता है। कई स्मार्टफोन में ग्लास बॉडी तो मिलती है, लेकिन इसकी प्रोटेक्शन के लिए कुछ खास इंतजाम नहीं होता। इसलिए नया स्मार्टफोन लेने से पहले इस बात का भी ध्यान रखें।

डिस्प्ले

डिस्प्ले साइज और रिजॉल्यूशन

डिस्प्ले का साइज और रिजोल्यूशन का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है। अगर आप वीडियो देखने, फोटो, वीडियो एडिट करने और फिल्म देखने के लिए स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए 5.5-6 इंच तक साइज वाला स्मार्टफोन सही रहेगा। इसके लिए आप फुल-HD, और QHD रिजॉल्यूशन के साथ जा सकते हैं। वहीं अगर आप सोशल मीडिया ब्राउजिंग और चैटिंग के लिए फोन लेना चाहते हैं तो 5-5.5 इंच साइज वाले फोन के साथ जा सकते हैं।

प्रोसेसर

मल्टीटास्किंग के लिए जरूरी है बेहतर प्रोसेसर

स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर का होना बहुत जरूरी है। हर स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग पावर उसके OS वर्जन, यूजर इंटरफेस समेत कई चीजों पर निर्भर करता है। अगर आप स्मार्टफोन पर वीडियो और फोटो एडिंटिंग, हैवी गेमिंग और स्पलिट स्क्रीन में कई ऐप्स इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 और स्नैपड्रेगन 820/821 प्रोसेसर स्मार्टफोन बेहतर पसंद हो सकती है। वहीं लाइट यूजर्स मीडियाटेक प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन ले सकते हैं।

कैमरे

कैमरे की क्वालिटी पर दें ध्यान

आजकल स्मार्टफोन का जितना इस्तेमाल कॉलिंग के लिए होता है उससे कहीं ज्यादा कैमरे के लिए किया जाता है। कैमरे की क्वालिटी केवल मेगापिक्सल से नहीं देखी जाती। अगर आप फोटोग्राफी के लिए नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो कैमरा अपर्चर, ISO लेवल, पिक्सल साइज, ऑटोफोक्स और दूसरी जरूरी चीजों का भी ध्यान रखें। आमतौर पर 12-16 मेगापिक्सल वाला कैमरा अच्छा माना जाता है। आजकल कई स्मार्टफोन बेहतर कैमरे के साथ उपलब्ध हैं।

बैटरी

बैटरी है बहुत जरूरी

स्मार्टफोन के लिए सबसे जरूरी होती है बैटरी। बिना अच्छी बैटरी लाइफ के आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप फिल्म, वीडियो देखने और गेमिंग के लिए फोन ले रहे हैं तो 3500mAh से बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर पसंद हो सकते हैं। अगर साधारण कामों के लिए फोन ले रहे हैं तो 3000mAh की बैटरी पूरा दिन आपका साथ दे सकती है। स्मार्टफोन के लिए 3000mAh से कम की बैटरी कामयाब नहीं मानी जाती।