जियो, एयरटेल और Vi के सस्ते प्रीपेड प्लान्स में नहीं मिलेंगे फ्री SMS
क्या है खबर?
अगर आप सस्ते रीचार्ज प्लान्स के साथ मिलने वाले फ्री SMS बेनिफिट्स का इस्तेमाल करते रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है।
भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर्स जल्द यूजर्स को 100 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स के साथ फ्री SMS नहीं देंगे।
नया बदलाव सभी टेलिकॉम कंपनियों की ओर से किया गया है और रिलायंस जियो, एयरटेल, Vi (वोडाफोन आइडिया) तीनों के एंट्री लेवल प्लान्स में अब SMS मेसेज का फायदा यूजर्स को नहीं मिलेगा।
नुकसान
कई बार जरूरी होता है मेसेज भेजना
कम कीमत वाला रीचार्ज करवाने वाले यूजर्स को अलग से SMS पैक के लिए रीचार्ज करना पड़ेगा।
आउटगोइंग मेसेज का फायदा सस्ते प्लान्स में ना मिलने का मतलब है कि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) और SMS-आधारित सेवाएं भी इन यूजर्स को नहीं मिलेंगी।
उदाहरण के लिए, यूनीफाइड पेमेंट इंटरपेस (UPI) सेटअप करते वक्त यूजर्स के डिवाइस से SMS भेजा जाता है।
ऐसी स्थिति में यूजर्स को SMS पैक से रीचार्ज करवाना ही होगा।
बदलाव
इसी साल किया गया बदलाव
साल 2017 में रिलायंस जियो ने 98 रुपये का नया प्लान इंट्रोड्यूस किया था, जिसमें यूजर्स को फ्री SMS का फायदा मिलता है।
मई, 2021 में प्लान को रीइंट्रोड्यूस करते हुए जियो ने इसके साथ मिलने वाले फ्री SMS हटा दिए थे।
कुछ दिन बाद एयरटेल और Vi (वोडाफोन आइडिया) ने भी उनके प्लान्स के साथ ऐसा ही किया।
अब साफ हो गया है कि यूजर्स को सस्ते प्लान में फ्री मेसेज भेजने का विकल्प नहीं मिलेगा।
डाटा
सस्ते प्लान्स में मिलता है हाई-स्पीड डाटा
रिलायंस जियो, एयरटेल और Vi (वोडाफोन आइडिया) तीनों के ही सस्ते प्लान्स में यूजर्स को हाई-स्पीड डाटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है।
जियो यूजर्स को मिलने वाला सबसे सस्ता डेली डाटा प्लान 98 रुपये का है, जिसमें 14 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है।
इस प्लान के साथ यूजर्स को सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड लोकल और STD वॉइस कॉलिंग भी मिलती है।
प्लान्स
एयरटेल और Vi के सबसे सस्ते प्लान्स
Vi यूजर्स को मिलने वाला सबसे सस्ता प्लान 49 रुपये का है, जिसमें 100MB हाई-स्पीड डाटा के साथ 38 रुपये का टॉकटाइम 28 दिन के लिए मिलता है।
इस प्लान के साथ यूजर्स लोकल और STD कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कर सकते हैं।
एयरटेल का सबसे सस्ता मंथली प्लान 79 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 64 रुपये का टॉकटाइम, 106 कॉलिंग मिनट और 200MB डाटा 28 दिनों के लिए मिलते हैं।
वजह
इसलिए नहीं मिलेंगे फ्री SMS मेसेज
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने अपने सस्ते प्लान्स से फ्री SMS बेनिफिट हटाने का फैसला एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने के लिए किया है।
मेसेज भेजना जरूरी होने पर ग्राहकों को अब अलग से SMS पैक लेना होगा या फिर ज्यादा कीमत वाला प्लान चुनना होगा।
बता दें, 2021 की दूसरी तिमाही में जियो का ARPU 138.4 रुपये और एयरटेल, Vi के ARPU क्रम से 145 और 102 रुपये रिकॉर्ड किए गए।
क्या आप जानते हैं?
क्या होता है एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU)?
टेलिकॉम कंपनियों का एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) हर यूजर से होने वाली औसत कमाई होती है। इसका पता कुल ऐक्टिव यूजर्स और रेवन्यू के अनुपात से लगाया जाता है और यह तय करता है कि हर यूजर कंपनी को कितना फायदा दे रहा है।