Page Loader
आईफोन यूजर्स को व्हाट्सऐप में मिले दो नए फीचर्स, एंड्रॉयड पर इंतजार

आईफोन यूजर्स को व्हाट्सऐप में मिले दो नए फीचर्स, एंड्रॉयड पर इंतजार

Apr 18, 2021
06:45 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को लंबी बीटा टेस्टिंग के बाद नए फीचर्स देती है और इसका हर नया अपडेट कुछ बदलाव लेकर आता है। मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपनी iOS ऐप का वर्जन 2.21.71 अपडेट रोलआउट किया है, जिसमें आईफोन यूजर्स को दो बड़े फीचर्स मिले हैं। इन फीचर्स में बेहतर मीडिया व्यूइंग एक्सपीरियंस से लेकर डिसअपियरिंग मेसेजेस सेटिंग्स में बदलाव तक शामिल हैं। कंपनी इस अपडेट को कई फेज में सभी यूजर्स तक रोलआउट कर रही है।

अपडेट

मीडिया फाइल्स का प्रिव्यू देखना होगा आसान

अपने आईफोन में इंस्टॉल व्हाट्सऐप ऐप स्टोर में जाकर अपडेट करने के बाद यूजर्स नए फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर्स को व्हाट्सऐप पर रिसीव होने वाली फोटोज और वीडियोज का लार्ज प्रिव्यू दिखाया जाएगा। इस तरह बिना मीडिया सेक्शन में गए ही यूजर्स आसानी से अपनी पसंद का कंटेंट देख पाएंगे और फाइल ओपेन कर सकेंगे। वहीं, दूसरा फीचर ग्रुप के सभी मेंबर्स को डिसअपियरिंग मेसेजेस सेटिंग्स में बदलाव करने की अनुमति मिलने से जुड़ा है।

ग्रुप्स

व्हाट्सऐप ग्रुप के सभी मेंबर्स बदल पाएंगे सेटिंग्स

मेसेजिंग ऐप में मिलने वाले डिसअपियरिंग फीचर से जुड़ी सेटिंग्स में अब व्हाट्सऐप ग्रुप के सभी मेंबर्स बदलाव कर सकेंगे। पहले यह विकल्प सिर्फ व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन्स को दिया गया था। हालांकि, अपडेट चेंजलॉग में बताया गया है कि अभी भी एडिट ग्रुप इन्फो सेटिंग के साथ एडमिन्स के पास पूरा कंट्रोल होगा। एडमिन्स चाहें तो ग्रुप मेंबर्स को डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर में बदलाव करने का विकल्प दे सकते हैं।

डिसअपियरिंग मेसेजेस

क्या है व्हाट्सऐप का डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर?

व्हाट्सऐप में यूजर्स को मिलने वाले डिसअपियिंग मेसेजेस फीचर के साथ भेजे जाने के सात दिन बाद मेसेजेस चैटबॉक्स से अपने आप गायब हो जाते हैं। टेक्स्ट मेसेजेस के अलावा मीडिया फाइल्स भी सात दिन का वक्त पूरा होने के बाद सेंडर और रिसीवर दोनों के चैटबॉक्स से गायब हो जाती हैं। बाय-डिफॉल्ट यह सेटिंग डिसेबल रहती है और यूजर्स को अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप के लिए इसे इनेबल करना पड़ता है।

इंतजार

एंड्रॉयड यूजर्स को अभी फीचर्स का इंतजार

व्हाट्सऐप की ओर से iOS वर्जन में यूजर्स को दिए गए दोनों नए फीचर्स फिलहाल एंड्रॉयड ऐप में उपलब्ध नहीं हैं। बीते दिनों व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में इन फीचर्स की टेस्टिंग की बात सामने आई थी। जल्द ये फीचर्स एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्टेबल ऐप में रोलआउट किए जा सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और एंड्रॉयड-आईफोन के बीच चैट ट्रांसफर जैसे फीचर्स पर भी काम कर रहा है।