आईफोन 13 में होगा बड़ा अपग्रेड, मिलेगी आईफोन 12 से तेज वाई-फाई स्पीड
ऐपल का 2020 आईफोन 12 लॉन्च इवेंट 5G के आसपास घूमता रहा। सभी आईफोन 12 मॉडल तेज इंटरनेट के वादे और 5G टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किए गए हैं। अगले साल कंपनी आईफोन 13 को एक अपग्रेड देने वाली है, जिससे वाई-फाई पर भी तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि आईफोन 13 को मिलने वाले अपग्रेड्स में वाई-फाई चिप भी शामिल हो सकता है। इससे आईफोन 13 पर वेब ब्राउजिंग का अनुभव बेहतर हो जाएगा।
सबसे तेज वाई-फाई टेक्नोलॉजी
MacRumors की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 13 लाइनअप के सभी डिवाइसेज में वाई-फाई 6E टेक्नोलॉजी मिलेगी। मौजूदा आईफोन लाइनअप के मुकाबले यह बड़ा अपग्रेड है। ऐपल आईफोन 12 में वाई-फाई 6 सपोर्ट दे रही है। यह जानकारी एनालिस्ट फर्म बार्क्लेस (Barclays) की टीम ने शेयर की है। ऐपल को हार्डवेयर सप्लाई करने वाली कंपनियों और बार्क्लेस की ओर से बेहतर वाई-फाई टेक की बात पक्की की गई है।
वाई-फाई 6E का मतलब क्या है?
वाई-फाई 6E मौजूदा वाई-फाई 5 का अपग्रेड है और इस चिप के साथ तेज डेटा स्पीड और लो-लेटेंसी देखने को मिलेगी। आसान भाषा में समझें तो इसके साथ डिवाइस के लिए ऑनलाइन जाना आसान होगा और बाकी डिवाइस के सिग्नल स्पीड पर असर नहीं डाल पाएंगे। इस अपग्रेड से ऑगमेंटेंड रिएलिटी (AR) और वर्चुअल रिएलिटी (VR) ऐप्लिकेशंस को फायदा होगा। 5G के साथ जहां मोबाइल नेटवर्क पर तेज स्पीड मिलेगी, वहीं नया टेक वाई-फाई से भी वैसी ही स्पीड देगा।
अगले साल एक और आईफोन SE
नए वाई-फाई चिप के अलावा बार्क्लेस एनालिस्ट्स एक और आईफोन SE लॉन्च होने की उम्मीद कर रहे हैं। ऐपल अगले साल नया आईफोन SE ला सकती है, जो मौजूदा आईफोन SE का अपग्रेड हो सकता है। 2021 की पहली छमाही में शायद ही ऐपल कोई नया डिवाइस लाए क्योंकि कंपनी 2020 में पांच नए आईफोन मॉडल उतार चुकी है। ऐपल टिप्सटर मिंग-ची कुओ ने भी कहा है कि 2021 की पहली छमाही में कोई नया आईफोन SE नहीं आएगा।
छोटी नॉच और नया सेंसर
आईफोन 12 लाइनअप के टॉप मॉडल में दिए गए टाइम-ऑफ-फ्लाइट (ToF) LiDAR स्कैनर अगले साल सभी मॉडल्स में मिल सकते हैं। ऐपल सप्लाई चेन की मानें तो आईफोन 13 एक 3D सेंसिंग डिवाइस होगा, जिसका फायदा इसकी कैमरा परफॉर्मेंस को भी मिलेगा। नए सेंसर के साथ ऐपल मौजूदा नॉच भी छोटी कर सकती है क्योंकि आईफोन 13 में फेस आईडी के लिए स्टैंडर्ड 1 VCSEL कैमरा चिप का इस्तेमाल किया जा सकेगा।