सबसे ज्यादा डाटा शेयर करती है इंस्टाग्राम, सिग्नल-क्लबहाउस ऐप्स सुरक्षित- रिपोर्ट
क्या है खबर?
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि फेसबुक फैमिली की फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा यूजर्स डाटा शेयर करने वाली ऐप्स में शामिल है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप यूजर्स के पर्सनल डाटा का करीब 79 प्रतिशत हिस्सा थर्ड-पार्टी कंपनियों के साथ शेयर करती है।
इस डाटा में खरीददारी से जुड़ी जानकारी से लेकर पर्सनल डाटा और ब्राउजिंग हिस्ट्री तक शामिल होती है।
इंस्टाग्राम के बाद फेसबुक ऐप डाटा शेयरिंग के मामले में दूसरे नंबर पर रही।
रिपोर्ट
सबसे सुरक्षित ऐप्स की लिस्ट
क्लाउड स्टोरेज फर्म pCloud ने ऐप स्टोर के नए प्राइवेसी लेबल्स के आधार पर रिसर्च की और बताया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स का सबसे ज्यादा डाटा मार्केटिंग से जुड़े फायदे के लिए इस्तेमाल करती हैं।
वहीं, फर्म की ओर से उन ऐप्स की लिस्ट भी शेयर की गई है, जो सबसे सुरक्षित हैं और यूजर्स का डाटा नहीं जुटातीं।
सिग्नल, नेटफ्लिक्स, क्लबहाउस, स्काइप, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और गूगल क्लासरूम्स जैसी ऐप्स सबसे सुरक्षित हैं और कोई डाटा नहीं जुटातीं।
डाटा
इसलिए शेयर करती हैं यूजर्स डाटा
रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम 79 प्रतिशत डाटा दूसरी कंपनियों के साथ शेयर करती है और करीब 86 प्रतिशत डाटा का इस्तेमाल ग्रुप के फायदे के लिए करती है।
वहीं, फेसबुक करीब 56 प्रतिशत डाटा दूसरी कंपनियों के साथ शेयर करती है और 86 प्रतिशत डाटा का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रही है।
थर्डी पार्टीज के साथ शेयर किए गए डाटा का इस्तेमाल यूजर्स को बेहतर ऐड्स विज्ञापन पर दिखाने के लिए किया जाता है।
ब्लॉग
इसलिए दिखता है प्रमोटेड कंटेंट
फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स की डाटा से जुड़ी प्रैक्टिस पर कंपनी ने ब्लॉग में लिखा, "इसमें कोई शक नहीं कि आपकी फीड में ढेर सारा प्रमोटेड कंटेंट क्यों दिखाया जाता है। करीब एक अरब से ज्यादा मंथली ऐक्टिव यूजर्स के साथ यह चिंताजनक है कि इंस्टाग्राम ऐप अपने यूजर्स को बिना बताए उनके डाटा का इतना बड़ा हिस्सा इस्तेमाल करती है।"
इस डाटा की मदद से इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आपको प्रमोटेड कंटेंट, वीडियोज और ऐड्स दिखाए जाते हैं।
सवाल
क्या डाटा शेयर करना है जरूरी?
ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया ऐप्स के लिए डाटा शेयर करना जरूरी है।
जहां फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी ऐप्स यूजर्स डाटा शेयर करने के मामले में आगे हैं, वहीं बीगो, लाइव और लाइकी जैसी सोशल ऐप्स को 20 सबसे सुरक्षित ऐप्स की लिस्ट में जगह मिली है और ये ऐप्स केवल दो प्रतिशत यूजर्स डाटा जुटाती हैं।
वहीं, लिंक्डइन और ऊबर ईट्स ऐप्स करीब 50 प्रतिशत और यूट्यूब 42 प्रतिशत यूजर्स डाटा थर्ड-पार्टीज को बेचती हैं।