2027 तक 1,409 अरब रुपये का होगा भारत का AI बाजार- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारत के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बाजार में जबरदस्त वृद्धि होने का अनुमान है।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम) और कंसल्टिंग फर्म बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) की एक संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार, रिकॉर्ड बढ़त के साथ भारत का AI बाजार 2027 तक 17 अरब डॉलर (लगभग 1,409 अरब रुपये) तक पहुंच जाएगा। 2024-27 के बीच भारत के AI बाजार में 25-35 प्रतिशत के वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है।
वजह
वृद्धि की क्या होगी वजह?
कई कंपनियां संचालन को अनुकूलित करने, कार्य क्षमता बढ़ाने और बाजार में बढ़त हासिल करने के लिए AI-संचालित उपकरणों और सेवाओं में अधिक निवेश कर रही हैं।
निजी और सार्वजनिक दोनों तरह की संस्थाएं AI रिसर्च और विकास में पैसा लगा रही हैं, जिससे तकनीक और विकास के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है। भारत AI के क्षेत्र में उभरता हुआ देश है। वर्तमान में यहां 4.20 लाख से भी अधिक व्यक्ति AI से संबंधित पदों पर कार्यरत हैं।
बयान
नैसकॉम का रिपोर्ट पर बयान
नैसकॉम के एक प्रवक्ता ने कहा, "भारत के तकनीकी उद्योग का भविष्य निस्संदेह AI के साथ जुड़ा हुआ है। यह रिपोर्ट एक आशाजनक तस्वीर पेश करती है, जो विभिन्न क्षेत्रों में क्रांति लाने और भारत की आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए AI की अपार क्षमता को प्रदर्शित करती है।"
रिपोर्ट को तैयार करने के लिए 65 से अधिक तकनीकी कंपनियों का सर्वेक्षण किया गया है। 2027 तक AI के क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों की मांग बढ़ेगी।