अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें? यहां जानिए तरीका
आजकल अपनी ऑनलाइन सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इंस्टाग्राम पर आप अपने अकाउंट को प्राइवेट बना सकते हैं, जिससे आप तय कर सकते हैं कि आपकी पोस्ट कौन देख सकता है और आपसे कौन संपर्क कर सकता है। यह सेटिंग्स करना बहुत आसान है और आप इसे अपने फोन पर कुछ ही सेकंड में कर सकते हैं। इस तरह से आप अपनी गोपनीयता को बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकते हैं।
कैसे बनाएं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट?
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट बनाने के लिए, ऐप खोलें और अपनी प्रोफइल पर जाएं। इसके बाद ऊपर दाएं कोने में '3 लाइन्स' पर टैप करें और 'हू कैन सी योर कंटेंट' में 'अकाउंट प्राइवेसी' चुनें। वहां से 'प्राइवेट अकाउंट' स्विच को ऑन करें। एक कॉन्फॉर्मेशन मैसेज दिखाई देगा, जिसमें 'स्विच टू प्राइवेट' बटन पर टैप करने के लिए कहा जाएगा। इस प्रक्रिया से आपके अकाउंट के पोस्ट केवल आपके फॉलोअर्स को ही दिखाई देंगे।
अकाउंट प्राइवेट करने पर क्या होगा?
जब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट बनाते हैं, तो सिर्फ आपके फॉलोअर्स ही आपकी पोस्ट, स्टोरी और प्रोफाइल देख सकते हैं। जिन फॉलोअर्स को आपने पहले से मंजूरी दी है, उन्हें फिर से स्वीकृति की जरूरत नहीं होगी। नए फॉलो अनुरोध 'फॉलो रिक्वेस्ट' टैब में दिखाई देंगे, जहां आप उन्हें एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकते हैं। ध्यान दें कि प्रोफेशनल प्रोफाइल को प्राइवेट नहीं बनाया जा सकता। उन्हें पर्सनल अकाउंट बनाने के बाद ही यह सेटिंग मिल सकती है।