अगर फोन होता है हैंग तो ऐसे स्पेस बनाकर पाएं इस समस्या से निजात
किसी भी नए फोन को खरीदते समय हम उसके फीचर्स पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं। वैसे तो सभी फीचर्स महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन हमारा ध्यान ज्यादातर सबसे पहले उसकी RAM और स्टोरेज पर जाता है। इसका कारण यह है कि फोन का अच्छी तरह से चलना काफी हद तक उसकी RAM और स्टोरेज पर निर्भर करता है। अगर यह अच्छा होगा तो फोन कम हैंग होता है। हम जरूर देखते हैं कि फोन में कितनी स्टोरेज दी गई है।
कई तरीकों से बढ़ा सकते हैं स्पेस
कोई भी नई ऐप डाउनलोड करते समय और फोन से वीडियो या फोटो खींचते समय स्टोरेज की बहुत आवश्यकता होती है। वहीं जो लोग फोन में गेम खेलते हैं, उन्हें आए दिन स्टोरेज की कमी की समस्या से जूझना पड़ता है। हालांकि, इसका सामाधान मौजूद है। आप नीचे बताए गए कुछ आसान तारीकों से आराम से फोम में स्पेस को बढ़ाकर अपनी इस समस्या को दूर कर सकते हैं। आइए जानें।
कंप्यूटर और लैपटॉप में ट्रांसफर करें डाटा
अगर आपके फोन में स्टोरेज कम है तो आपको अपने फोन का डाटा समय-समय पर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ट्रांसफर कर लेना चाहिए। इससे आपका फोन हमेशा खाली रहेगा, लेकिन जरूरी नहीं कि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप हो या डाटा ट्राफंसर करने के लिए समय मिले। ऐसी स्थिति में तुरंत फोन में जगह बनाने के लिए सबसे पहले कम उपयोग में आने वाली और अधिक जगह लेने वाली ऐप्स को डिलीट कर दें।
लाइन वर्जन वाली ऐप करें डाउनलोड
किसी भी ऐप को डाउनलोड करते समय वह कितने MB की है, इस बात पर भी ध्यान दें और कम MB और लाइट वर्जन वाली ऐप डाउनलोड करें। उदाहरण के लिए आप फेसबुक लाइट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यह केवल 8 MB की होती है और इससे आप मैसेज आदि भी कर सकते हैं। इसे उपयोग करने से आपको फेसबुक मैसेनजर ऐप को अलग से डाउनलोड नहीं करना होगा और आपका स्पेस बच जाएगा।
फिल्में न करें डाउनलोड, फोटो क्वालिटी में करे बदलाव
अगर आप फिल्में देखने का शौक रखते हैं तो उनको अपने फोन में डाउनलो़ड न करें। इसकी जगह आप ऑनलाइन जैसे अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, एयरटेल स्कीम ऐप आदि से फिल्में देखें। एक फिल्म आपके फोन में काफी स्टोरेज भर सकती है, इसलिए ऐसा करने से बचें। साथ ही आप फोटो और वीडियो लेते समय उनकी क्वालिटी कम कर सकते हैं। आप HD की जगह नॉर्मल फोटो ले सकते हैं। इससे उनका साइज कम होगा और स्पेस बचेगा।
कैश क्लियर कर बनाएं स्पेस
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं तो उसमें सेंटिंग में जाएं और कैश क्लियर (Cashe Clear) करें। ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन में जगह बन जाएगी। वहीं अगर आपके पास आईफोन है तो सेटिंग में जाएं। उसके बाद जनरल पर टैप कर स्टोरेज और आईक्लाउड स्टोरेज पर जाएं। इसके बाद मेन स्टोरेज में जाएं। अब आप उन फाइल्स को हटा सकते हैं, जो आपके किसी काम की नहीं हैं। ऐसा करने से फोन में स्पेस बन जाएगा।
ईमेल फाइल्स को डिलीट करें
कई बार ऐसा होता है कि हम ईमेल से जुड़ी फाइल्स को भी डाउनलोड कर लेते हैं और वे फोन के स्टोरेज में सेव हो जाती हैं। आपको इस बात पर ध्यान देना है और उन्हें डिलीट कर अपने फोन में स्पेस बढ़ाना है। इसके बाद भी अगर आपको लगता है कि आपके फोन का स्टोरेज खाली नहीं हुआ है तो आपको अपने फोन की सभी फाइल्स को क्लाउड सेटोरेज में सेव कर लेना चाहिए।