व्हाट्सऐप चैनल के मैसेज को करना है एडिट? जानिए क्या है तरीका
मेटा स्वामित्व वाली मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही भारत समेत कुछ अन्य देशों में अपने चैनल फीचर को लॉन्च किया है। व्हाट्सऐप चैनल यूजर्स को व्यक्तियों और संगठनों से महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने के लिए एक सीधा, भरोसेमंद और निजी तरीका प्रदान करता है। चैनल एक-तरफा प्रसारण फीचर है, जो यूजर को टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने की अनुमति देता है। चैनल पर भेजे गए अपने अपडेट (मैसेज) को आप आसानी से एडिट भी कर सकते हैं।
चैनल पर भेजे गए मैसेज को कैसे करें एडिट?
व्हाट्सऐप चैनल का उपयोग करते समय यदि आप गलती से अपने फॉलोअर्स को एक गलत मैसेज भेज देते हैं तो आपको उसे एडिट करने की सुविधा मिलती है। गलती से भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए अपने चैनल को ओपन करें और उस मैसेज को चुनें, जिसे आपने गलती से भेजा है। इसके बाद 'ड्रॉप' आइकन पर क्लिक करें और 'एडिट' पर टैप करें। मैसेज एडिट करने के बाद उसे सेव करने के लिए 'चेकमार्क' पर क्लिक करें।
एडिट फीचर की हैं कुछ सीमाएं
चैनल में मौजूद एडिट मैसेज फीचर की कुछ सीमाएं भी निर्धारित हैं। यूजर्स अपने चैनल में भेजे गए किसी मैसेज को केवल 30 दिनों के भीतर ही एडिट कर सकते हैं। एडिट मैसेज फीचर केवल टेक्स्ट मैसेज के साथ ही काम करता है। इससे फोटो, वीडियो या कोई अन्य फाइल एडिट नहीं किया जा सकता है। इस फीचर की खासियत यह है कि मैसेज एडिट होने पर चैनल के फॉलोअर्स को कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलता।